कोरोना संक्रमित या कंटेनमेंट जोन वाले छात्रों के लिए 14 अक्तूबर को होगी नीट परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 14 अक्तूबर को उन छात्रों के लिए नीट की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी है, जो कोविड-19 संक्रमण के कारण या फिर कंटेनमेंट जोन में रहने की वजह से इसमें उपस्थित नहीं हो पाए थे। परीक्षा के परिणाम 16 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे।

अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट सोमवार या मंगलवार को जारी हो जाएगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के कारण छात्रों को 16 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। नीट रिजल्ट के साथ या उससे कुछ घंटे पहले फाइनल आंसर-की भी जारी हो सकती है।

नतीजों की घोषणा होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम ntaneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here