Live:किसान आंदोलन का 44वां दिन, आज किसान संगठनों और सरकार के बीच 9वीं बार मीटिंग

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 44वां दिन है.

40 किसान संगठनों के साथ सरकार की वार्ता जारी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलवे, वाणिज्य एवं खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री व पंजाब से सांसद सोम प्रकाश करीब 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विज्ञान भवन में वार्ता कर रहे हैं.

विज्ञान भवन के बाहर किसानों के लिए लंगर, सरकार के साथ आठवें दौर की वार्ता जारी

दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत जारी है. इस दौरान विज्ञान भवन के बाहर लंगर वितरित किया जा रहा है. बता दें कि सरकार और किसान नेताओं के बीच आठवें दौर की वार्ता चल रही है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सोम प्रकाश विज्ञान भवन पहुंचे

विज्ञान भवन में किसानों और केंद्र सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता शुरू हुई. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं.

पैदल 130 किमी का सफर करके आए हैं किसान

बीस किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल महेंद्रगढ़ जिले के अतेली शहर से 130 किलोमीटर तक सफर पैदल तय करके राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा है. वे 30 दिसंबर को रवाना हुए थे.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतेली ने कहा, ” मैंने मंत्री से कहा कि आप आठ जनवरी की बैठक के लिए किसान नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं. कृपया हमारे 11 सदस्यों को भी आमंत्रित करें. हम भी किसान हैं और एसवाईएल नहर का मुद्दा उठाना चाहते हैं.”

कल कृषि मंत्री से मिले बाबा लाखा सिंह, बोले जल्द समाधान खोजने की है कोशिश

नानकसार गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा लाखा सिंह ने कल कहा है कि लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. दुख असहनीय है. मुझे लगा कि इसे किसी तरह हल किया जाना चाहिए. इसलिए मैंने आज कृषि मंत्री मुलाकात की. वार्ता अच्छी थी, हमने समाधान खोजने की कोशिश की. मंत्री ने कहा है कि वह समाधान खोजने में हमारे साथ हैं.

कृषि राज्यमंत्री आगामी बजट पर बोले

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आगामी बजट में कृषि क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा. कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के भयंकर संकट के बावजूद कृषि क्षेत्र की विकास दर उत्साहवर्धक रही है.

26 जनवरी को चलेंगे टैंक और ट्रैक्टर- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कल कहा, गुरुवार को हमारे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर ट्रेनिंग ली ताकि 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली की परेड निकाली जा सके. 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर और टैंक एकसाथ चलेंगे. ट्रैक्टर 2 लाइन में चलेंगे और टैंक एक लाइन में चलेगा.

किसान आंदोलन का 44वां दिन आज

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 44वां दिन है. आज किसान संगठनों और सरकार के बीच 9वें दौर की मीटिंग होनी है. किसानों का कहना है कि अगर उनकी बातें नहीं मानी गईं तो 26 जनवरी को दोबारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here