गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बोले – ‘हम कानून को रद्द किए बिना नहीं मानेंगे’,8 तारीख को फिर मीटिंग

किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें दौर की बैठक भी कल बेनतीजा रही. किसानों का प्रदर्शन आज 41वें दिन भी जारी रहेगा. संगठन आज आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. बातचीत की अगली तारीख 8 जनवरी रखी गई है.

टीकरी बॉर्डर की तस्वीरें देखिए

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात हैं. आज 2 बजे सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की मीटिंग होगी. इसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

2 बजे होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

सरकार के तीन कृषि कानून पर कल के रवैये से किसान नाराज. कल होने वाले किसानों के ट्रैक्टर मार्च और आगे की रणनीति पर आज होगी चर्चा. बैठक में आंदोलन को तेज करने का एजेंडा तय किया जाएगा.

आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग

आज सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है. इसमें किसान संगठन आगे की रणनीति बनाएंगे. यह बैठक दोपहर 2 बजे होगी. बता दें कि किसानों और सरकार के बीच कल 8वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही.

‘बारिश से हमें दिक्कत नहीं, किसानों का जीवन ही संघर्ष’

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 39वें दिन भी जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “बारिश और ठंड से हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है किसान का जीवन ही संघर्ष है. हम यहां से तभी ही जाएंगे जब सरकार MSP को कानून बना देंगे. इससे पहले हम नहीं जाएंगे.”

सिंघु बॉर्डर पर बारिश

दिल्ली के अन्य इलाकों के साथ-साथ सिंघु बॉर्डर पर भी बारिश हो रही है. इसकी वजह से प्रदर्शनकारियों को खुद को बारिश से बचाने के लिए इधर-उधर जगह तलाशनी पड़ी.

पीएम को रद्द करने चाहिए कानून – किसान नेता

सरकार की नीयत में खोट है. 8 जनवरी को 8वें दौर की बात होगी. बातचीत में कुछ निकलता दिखाई नहीं दे रहा. सरकार एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि कानून फायदेमंद हैं. PM खुद बैठककर कानूनों को निरस्त करने की बात करें: सुखविंदर सिंह सभरा,किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब

‘हम कानून को रद्द किए बिना नहीं मानेंगे’

कल सरकार के साथ मुलाकात के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने क​हा कि सरकार को यह बात समझ आ गई है कि किसान संगठन कृषि कानूनों को रद्द किए बिना कोई बात नहीं करना चाहते हैं. हमसे पूछा गया कि क्या आप कानून को रद्द किए बिना नहीं मानेंगे, हमने कहा हम नहीं मानेंगे.

8 तारीख को फिर मीटिंग

सरकार के साथ किसान संगठनों की बातचीत का इस बार भी कोई हल नहीं निकल पाया.सरकार के साथ किसानों की अगली मीटिंग 8 तारीख को होगी.सरकार के साथ मीटिंग के बाद किसान संगठन के नेताओं ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज तीनों बिलों और एमएसपी कानून वापसी पर बात हुई. सरकार ने आठ जनवरी को बात करने के लिए बुलाया है.

बेनतीजा रही बातचीत

किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें दौर की बैठक भी कल बेनतीजा रही. किसानों का प्रदर्शन आज 41वें दिन भी जारी रहेगा. संगठन आज आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. 6 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की बातें भी की गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here