Live: सरकार से बातचीत को लेकर किसान संगठन आज करेंगे फैसला

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का आज 27वां दिन है. कल से किसान बारी-बारी भूख हड़ताल का ऐलान कर चुके हैं जो आज भी जारी रहेगी।

सिंघु बॉर्डर पर ठंड से बचने का इंतजाम

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का आज 27वां दिन है. ठंड से बचने के लिए किसान आग जलाकर हाथ सेंक रहे हैं.

हरियाणा के कौन से बॉर्डर खुले

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हरियाणा के लिए झरोदा (केवल सिंगल रोड), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.

किसानों ने जाम किया एनएच 24

दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ी. किसानों ने नेशनल हाइवे 24 को दोनों तरफ से बंद कर दिया है. धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि रामपुर से किसानों को नहीं आने दिया जा रहा है इसीलिए सड़क बंद की गई.

कृ​षि कानूनों पर लाल बहादुर शास्त्री के बेटे की बेबाकी

जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री का कहना है कि तीन कृषि कानूनों पर मोदी सरकार संशोधन के लिए तैयार है, इसलिए किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए. 

राकेश टिकैत बोले- सरकार जहां चाहे वहां बातचीत को हम तैयार

उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन खत्म करने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि सरकार आंदोलन को लंबा खींचना चाहती है, इसलिए किसान नेताओं से बातचीत करना नहीं चाहती है. वह कहते हैं कि सरकार जहां भी चाहे वहां किसान नेता बातचीत के लिए आ जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और उनका कहना है कि सरकार जब तक नए कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, किसान तब तक वापस नहीं होंगे।

कल एक घंटे बाद खुला NH-24

कल किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नेशनल हाई-वे 24 करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा. इस दौरान NH-24 के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. बाद में प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया गया.

सिंघु बॉर्डर पर आज मीटिंग

सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की कल कोई मीटिंग नहीं हुई. आगे की रणनीति के लिए आज पंजाब के किसान नेताओं और राष्ट्रीय किसान नेताओं से मीटिंग होगी. इन मीटिंग में सरकार के नए पत्र जिसमे किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया गया है उस पर चर्चा होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here