Live: ‘पश्चिम बंगाल को ईस्ट पाकिस्तान नहीं बनने देंगे’- लोकसभा में बोलीं लॉकेट चटर्जी

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने संबोधन दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन, कृषि कानून, कोरोना वायरस पर बात की. वहीं लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष से सदन को चलने देने का अनुरोध किया.

राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की होती है भाषा- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि हम सब जानते हैं कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा एक परम्परा है. 1919 के बाद ये परंपरा शुरू हुई. 100 साल के बाद ये भी ये चर्चा जारी हैं. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति जी को अभिभाषण के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. राष्ट्रपति का अभिभाषण उनकी भाषा नहीं बल्कि सरकार की भाषा होती है.

वैक्सीन पर सवाल करने वाले क्या आदर्श राजनेता हो सकते हैं, बीजेपी सांसद विरेन्द्र कुमार

डॉ विरेन्द्र कुमार, बीजेपी सांसद ने कहा कि 18 हजार से कम कमाने वाले को प्रवासी मजदूर का दर्जा दिलाने का प्रावधान है. ट्रेड यूनियनों के महत्व को हमने पहचाना. समाधान पोर्टल से मजदूरों के विवाद सुलझाने की व्यवस्था की गई है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना से देश ने बेहतर लड़ाई लड़ी- वीरेंद्र कुमार बीजेपी सांसद

BJP सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि भय के समय में पीएम मोदी ने बड़ा निर्णय किया और लॉकडाउन लगाया. अगर ये निर्णय नहीं लिया होता तो भारत की स्थिति खराब होती है. वो देश जिन्होंने जनहानि का ख्याल नहीं रखा उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना से बेहतर तरीके से लड़ा और दूसरे देशों की भी मदद की.

पश्चिम बंगाल को ईस्ट पाकिस्तान नहीं बनने देंगे- लॉकेट चटर्जी

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को ईस्ट पाकिस्तान नहीं बनने देंगे. जहां जन्म लिए मुखर्जी वो बंगाल हमारा है. जिस जमीन पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जन्म लिया, उसे ईस्ट पाकिस्तान नहीं बनने देंगे. लॉकेट चटर्जी ने इस दौरान सदन में कहा कि जय मां दुर्गा, जय मां काली, खत्म करो ये अत्याचारी.  उन्होंने नारा लगाया जय श्रीराम, जय श्रीराम, जोर से बोलो जय श्री राम.

पश्चिम बंगाल सरकार कर रही वैक्सीन चोरी- BJP सांसद लॉकेट चटर्जी का आरोप

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वैक्सीन को लेकर चोरी हो रही है. राज्य सरकार घर-घर चिट्ठी भेज रही है कि राज्य सरकार फ्री में वैक्सीन दे रही है. वर्धमान में वैक्सीन पहुंचने पर गाड़ियो को टीएमसी की तरफ से रोका गया था. ‘वैक्सीन चोर, कोयला चोर, ममता सरकार’ है. ये लोग ‘वैक्सीन चोर, कोयला चोर, ममता सरकार’ है. टीएमसी के नेता पश्चिम बंगाल में राम-सीता का अपमान करते हैं.

महिलाओं को सम्मान देने का काम पीएम ने किया- लॉकेट चटर्जी

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए फाइबर ऑप्टिक्स देश में डाले जा रही हैं. देश की महिलाओं को टॉयलेट देकर उन्हें सम्मान देने का काम पीएम मोदी ने किया. उज्जवला योजना के जरिए गैस सिलेंडर देना, ये पीएम ने किया. महिलाओं से संबंधित अपराधों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का फैसला मोदी सरकार ने की है.

प्रश्नकाल महत्वूपूर्ण सरकार की जिम्मेदारी तय करने का- स्पीकर

लोकसभा स्पीकर ने कहा प्रश्नकाल महत्वूपूर्ण अवसर है सरकार की जिम्मेदारी तय करने का. आप सवाल पूछ सकते हैं

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद होगी आम बजट पर चर्चा

लोकसभा के बजट सत्र का पहला हिस्सा 13 फरवरी तक होगा. इसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद आम बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद दूसरा हिस्सा 8 मार्च से शुरू होगा, जिसमें प्रमुख मंत्रालयों के बजट पर चर्चा करके उसे पारित किया जाएगा.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू

लोकसभा की कार्यवाही में फिलहाल गतिरोध समाप्त हो गया है, विपक्ष ने सरकार की अपील मानी. राज्य सभा की तरह लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करके इसे पारित किया जाएगा. लोकसभा में पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर रही हैं.

हिंदुस्तान के किसान को संसद में पूरा सम्मान मिले- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसानों को रोकने के कीलें लगाई गईं. हिंदुस्तान के किसान को संसद में पूरा सम्मान मिले. इस वज़ह से हम चाहते थे कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की परंपरा टूटने न दें- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि मैं हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि राष्ट्रपति के अभिभाषण की इस परंपरा को टूटने नहीं दे. ये सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वे इस स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा को बनाये रखे. जो संस्थाएं हैं उसकी अवमानना नहीं होनी चाहिए.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, स्पीकर …ये सब संस्थाएं होते है.

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू

विपक्ष के हंगामे के बाद एक बार फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा ये परंपरा है कि सबसे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है.

5 बजे के बाद कामकाज फिर शुरू होने की उम्मीद

5 बजे के बाद लोकसभा में भी कामकाज शुरू होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद ये तय हुआ है कि सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह विपक्षी दलों से अपील करेंगे कि सदन में चर्चा में भाग लें और उसके बाद विपक्षी दल भी नारेबाजी बंद कर देंगे. पिछले एक सप्ताह के हंगामे और नारेबाजी के बाद अब लोकसभा का कामकाज चलाने के लिए सरकार और विपक्ष में सहमति बनी है. इसके तहत सरकार की अपील के बाद विपक्ष भी लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.

लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक स्थगित

कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक स्थगित कर दी गई.

विपक्ष से बात हुई, उम्मीद है सदन सही से चलेगा- केंद्रीय मंत्री

सुचारु रूप से संसद चलने के सवाल पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “हमने विपक्ष के नेताओं से बात की है तो हमें लगता है कि आज सदन चलेगा. हम तो चलाना ही चाहते हैं, संभावना है कि आज चलेगा.” किसानों के मुद्दे पर अलग से चर्चा के लिए विपक्ष की मांग पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पहले तो अभी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ही चर्चा होगी.

BJP सांसद ने लोकसभा में दिया जीरो आवर नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद सुशील कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 की खराब स्थिति को लेकर लोकसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है.

राजनीति न होती तो बंगाल के किसानों को भी मिलता पीएम सम्मान निधि का फायदा-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना सीधे किसान के खाते में जाती है. इस योजना का फायदा 10 करोड़ परिवारों को मिल चुका है. बंगाल में अगर राजनीति आड़े न आती तो वहां वे किसानों को मिलाकर ये आंकड़ा और भी ज्यादा होता.

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 पास

राज्यसभा में सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा के बाद इसे पारित किया गया. इसके साथ ही कल तक के लिए राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई.

कश्मीर पर बोले गुलाम नबी आजाद

पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर पर बात की. उन्होंने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का विरोध किया. वह बोले कि चुनी हुई सरकार (विधानसभा) की व्यवस्था अलग तरह से बेहतर काम करती है. आजाद ने कहा कि पहले लोगों को लगा कि कश्मीर में लोग अब आसानी से जमीन खरीद सकेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. वहां जम्मू, श्रीनगर में एक एकड़ जमीन 30-40 करोड़ की है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां जमीन बेहद कम है इसलिए रेट बहुत ज्यादा हैं.

कांग्रेस से 23 नेताओं वाली चिट्ठी का पीएम ने किया जिक्र

कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी थी उसपर भी पीएम मोदी ने तंज कसा. पीएम ने कहा कि गुलाम नबी आजाद बेहद सोम्य तरीके से अपनी बात कहते हैं. सबको यह सीखना चाहिए.. उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव की प्रशंसा की थी. उम्मीद है कि उनकी पार्टी इसे अच्छे लहजे में लेगी और जी-23 की नहीं सुनेगी. बता दें कि कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के भीतर शीर्ष से लेकर नीचे तक बड़े बदलाव की बात कही थी.

पीएम मोदी ने सुनाया वेद का विचार

मैं एक नहीं हूं, मैं अकेला नहीं हूं. मैं अपने साथ करोड़ों मानवों को देखता हूं. इसलिए मेरी शक्ति करोड़ों की है. मेरे साथ करोड़ों की दृष्टि, कर्मशक्ति भी है. वेदों के इस विचार के साथ भारत 130 करोड़ देशवासियों के साथ आगे बढ़ रहा है. 2047 में जब देश की आजादी का शतक बनेगा तब के लिए भारत तैयार हो रहा है.

आइए मिलकर चलें – विपक्ष से पीएम की अपील

हर कानून में अच्छे सुझावों के बाद कुछ समय के बाद बदलाव होते हैं.
इसलिए अच्छा करने के लिए अच्छे सुझावों के साथ, अच्छे सुधारों की तैयारी के साथ हमें आगे बढ़ना होगा. मैं आप सभी को निमंत्रण देता हूं कि हम देश को आगे बढ़ाने के लिए, कृषि क्षेत्र के विकास के लिए, आंदोलनकारियों को समझाते हुए, हमें देश को आगे ले जाना होगा. आइए मिलकर चलें.

नए FDI से बचना जरूरी है – मोदी

FDI (Foreign direct investment) की जरूरत है लेकिन नया FDI (foreign destructive ideology) जो आया है उससे बचने की जरूरत है.

अब नई बिरादरी ‘आंदोलन जीवी’ देख रहे हैं – मोदी

श्रमजीवी, बुद्धिजीवी से हम परिचित हैं. लेकिन अब नई बिरादरी आंदोलन जीवी देखा है. वकील, स्टूडेंट, किसी का भी आंदोलन हो उसमें शामिल हो जाते हैं. ये लोग सड़क रोके बिना जी नहीं सकते. , देश में कुछ भी हो वो वहां पहुंच जाते हैं. कभी पर्दे के पीछे और कभी फ्रंट पर, ऐसे लोगों को पहचानकर हमें इनसे बचना होगा. ये लोग खुद आंदोलन नहीं चला सकते हैं, लेकिन किसी का आंदोलन चल रहा हो तो वहां पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी ही परजीवी हैं, जो हर जगह मिलते हैं.

पंजाब ने सबसे ज्यादा भुगता – मोदी

भारत ने अबतक हर समस्या का समाधान निकाला है. कुछ लोग देश को अस्थिर करने की कोशिशों में लगे रहते हैं. पंजाब के साथ क्या हुआ हमें भूलना नहीं चाहिए. बंटवारा, 1984 में सबसे ज्यादा पंजाब ने भुगता. कुछ लोग सिख भाइयों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट में जो होता है वह किसी ना रूप में भारत को नुकसान पहुंचाता है.

MSP था, MSP है, MSP रहेगा – मोदी

MSP था, MSP है, MSP रहेगा. सदन की पवित्रता समझें. 80 करोड़ को सस्ता राशन मिलता है. वह भी जारी रहेगा. अगर सुधारों में देर की जाएगी तो किसान अंधकार की तरफ चले जाएंगे. इससे बचना चाहिए. दूध उत्पादन किन्हीं बंधनों में बंधा हुआ नहीं है। दूध के क्षेत्र में या तो प्राइवेट या को-ऑपरेटिव दोनों मिलकर कार्य कर रहे हैं। पशुपालकों जैसी आज़ादी, अनाज और दाल पैदा करने वाले छोटे और सीमांत किसानों को क्यों नहीं मिलनी चाहिए.

आंदोलन में बुजुर्गों का बैठना ठीक नहीं – पीएम

कृषि मंत्री किसान नेताओं से लगातर बात कर रहे हैं. कोई तनाव नहीं है. बातें समझने-समझाने का प्रयास चल रहा है. आंदोलन कर रहे लोगों से कहता हूं कि बुजुर्ग लोगों को वहां से भेजा जाए. आंदोलन को खत्म करके बातचीत से समाधान निकाला जाए.

पहले कोई कृषि मंत्री बनने को तैयार नहीं था

लाल बहादुर शास्त्री के वक्त में पहले कोई कृषि मंत्री बनने को तैयार नहीं था. फिर सी सुब्रमण्यम को यह पदभार संभाला. कम्युनिस्ट पार्टियों के तमाम विरोधों के बावजूद उन्होंने कई कृषि सुधार किए जिसके चलते आज हम अमेरिका से आने वाले गेहूं के बजाय अपने देश में पैदा हुए अनाज खाने को मिल रहा है. पहले भी लेफ्ट पार्टियां सरकार को अमेरिका का अजेंट, छोटे किसानों को बर्बाद करने वाला बताया गया था. लेकिन शास्त्री पीछे नहीं हटे. इसकी वजह से जो पी-480 समझौते के तहत खाद्यान मंगाना पड़ता था. लेकिन फिर किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया.

मनमोहन सिंह का आया जिक्र

आपको किसानों को समझाना चाहिए था कि नए बदलावों की जरूरत है. लेकिन जो ये सब कर रहे हैं. मनमोहन सिंह का एक कोट पढ़ना चाहता हूं. मनमोहन सिंह जी ने किसान को उपज बेचने की आज़ादी दिलाने, भारत को एक कृषि बाज़ार दिलाने के संबंध में अपना इरादा व्यक्त किया था और वो काम हम कर रहे हैं। आप लोगों को गर्व होना चाहिए कि देखिए मनमोहन सिंह जी ने कहा था वो मोदी को करना पड़ रहा है.बातें हो रही हैं कि कानूनों को लागू करने से पहले इससे नहीं पूछा, जल्दी कर दिया. लेकिन ऐसा तो परिवार की शादी में भी होता है. वहां भी फूफा नाराज हो जाते हैं कि मुझे नहीं पूछा.

शरद पवार, कांग्रेस नेताओं ने किया था कृषि सुधारों का समर्थन – मोदी

देश में करीब 12 करोड़ छोटे किसानों हैं, इस तरह देश के कुल किसानों में 86 फीसदी छोटे किसान हैं, उनको न फसल बीमा का लाभ मिल पाता है और न ही बैंकों से ही उन्हें कर्ज मिल पाता था. छोटे किसानों की परेशानियों से हर कोई परिचित है. शरद पवार, कांग्रेस के नेताओं ने भी कृषि सुधारों की वकालत की है. सबको पता है कि यह होना चाहिए. पवार ने अभी कहा कि वह सुधारों के समर्थन में हैं. हां तरीके पर उनको आपत्ति हो सकती है.

बंगाल में राजनीति ने रोका किसानों का भला – मोदी

बंगाल में राजनीति आगे ना आती तो वहां के किसानों को भी किसान निधि का लाभ मिलता. छोटे किसानों को 1 लाख 15 हजार करोड़ की राशि मिलती. राजनीतिक कारणों के चलते बंगाल के किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल सका. इसी तरह वोट की राजनीति के चलते चुनाव आने के पहले किसानों के कर्ज माफी की राजनीति की जाती रही है. देश के करीब हर राज्य में हर पार्टी की ओर किसान की कर्जमाफी के लिए वादे किए जाते हैं. कभी भी किसान कैसे कर्ज लेने से ही मुक्त हो सके इस बारे में बात नहीं होती.

खेती की मूलभूत समस्या क्या है चौधरी चऱण सिंह ने बताया – मोदी

सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुआ. जो बातें बताई गईं वो आंदोलन लेकर हुईं. किस बात को लेकर आंदोलन है उसपर बात नहीं होती. देवगौड़ा का आभारी हूं कि उन्होंने सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की.खेती की मूलभूत समस्या क्या है. मैं पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने जो बताया था उसका जिक्र करना चाहता हूं. वह अकसर 1971 की एग्रीकल्चर सेंसस का जिक्र किया. पाया गया कि 33 फीसदी किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन दो बीघे से कम, दो बीघे तक है. 18 फीसदी किसान ऐसे जिनके पास दो से 4 बीघे जमीन है. ये कितनी भी मेहनत करें उनकी गुजर इसमें नहीं हो सकती. छोटे किसानों की दयनीय स्थिति उनको पीड़ा देती थी.ऐसे किसान जिनके पास एक हेक्टयर से भी कम जमीनी थी वे 51 फीसदी थे. अब 68 फीसदी हो चुके हैं. देश में ऐसे किसान बढ़ रहे जिनके पास बेहद कम जमीन है. 86 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है. इनकी जनसंख्या 12 करोड़ है. क्या 12 करोड़ किसानों के प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है. चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि वही होगी कि इसका समाधान निकाला जाए.

समाधान के साथ मिलकर लगा सकते हैं राष्ट्रनीति में चार चांद – मोदी

समृद्ध से समृद्ध देश के सामने चुनौती होती हैं. तय हमें तय करना है कि समस्या का हिस्सा बनना है कि समाधान का हिस्सा. समस्या का हिस्सा बनकर राजनीति चलेगी. लेकिन समाधान का हिस्सा बनकर राष्ट्रनीति में चार चांद लग जाएंगे.

हमारी सरकारी गरीबों के साथ है – मोदी

पीएम बनने के बाद संसद में पहली बार भाषण दिया था तो कहा था कि मेरी सरकार गरीबों की सरकार है. आज भी मैं इसपर टिका हूं. गरीबों के लिए हमें लगातार काम करना होगा. इससे हमें बाहर आना होगा.

दुनिया निवेश के लिए तरस रही, भारत में रिकॉर्ड निवेश – मोदी

दुनिया निवेश के लिए तरस रही है. लेकिन भारत में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है. भारत दुनिया में इंटरनेट यूजर की संख्या में दूसरे नंबर पर है. डिजिटल लेनदेन काफी है. दो तीन साल पहले विपक्ष कहता था कि लोगों पर फोन नहीं है, डिजिटल करंसी कैसे चलेगी. लेकिन आज 4 लाख करोड़ रुपये डिजिटल ट्रांसफर हो रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक से भारत ने बताया कि हम अपनी सुरक्षा करने के लिए तैयार हैं.

भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही स्वार्थी है – मोदी

‘हमारा लोककंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टिट्यूशन नहीं है. ह्मूयन इंस्टिट्यूशन है. भारत का इतिहास लोकतांत्रिक इतिहास से भरा पड़ा है. 81 गणतंत्र का वर्णन मिलता है. देशवासियों को राष्ट्रवाद पर हो रहे हमले से आगाह करना जरूरी है. भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही स्वार्थी है. यह सत्यम शिवम सुंदरम से प्रेरित है.’ यह कोटेशन आजाद हिंद फौज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था.

लोकतंत्र को लेकर बहुत उपदेश दिए गए हैं – मोदी

लोकतंत्र को लेकर बहुत उपदेश दिए गए हैं. लेकिन मैं नहीं मानता कि देश के नागरिक इसपर भरोसा करेंगे. भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं कि जिसकी खाल ऐसे उधेड़ी जा सकती हो. ऐसा ना करें. कांग्रेस के नेता बाजवा अभी बोल रहे थे, मुझे लग रहा था कि पुरानी बातों का जिक्र कर वह आपातकाल तक चले जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस की तरह उन्होंने भी निराश किया.

देश पर हमें गर्व करना चाहिए – मोदी

जिस देश (भारत) को तीसरे दर्जे का देश समझा जाता था, वही देश कोरोना की वैक्सीन लेकर आया. आज देश को गर्व होना चाहिए कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. मोदी बोले कि देश ने जो इज्जत कमाई है उसपर गर्व किया जाना चाहिए. मोदी ने बताया कि विश्व आज भारत की वैक्सीन पर गर्व कर रहा है. संकट काल में 150 देशों तक वैक्सीन पहुंचाई.

विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

कोरोना एक अनजाना दुश्मन था, किसी को नहीं पता था कि वह क्या कर सकता है. कितना नुकसान पहुंचा सकता है. मोदी ने दीया जलाकर कोरोना वॉरियर्स का सपोर्ट करनेवालाों का मजाक उड़ाने वालों पर निशाना साधा. मोदी बोले कि देश को ऐसे नीचा दिखाने से कुछ नहीं हासिल होता.

मैथली शरण गुप्त का जिक्र

आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. दुनिया का भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है. आगे पीएम मोदी ने मैथली शरण गुप्त कीअवसर तेरे लिए खड़ा है,
फिर भी तू चुपचाप पड़ा है।
तेरा कर्मक्षेत्र बड़ा है,
पल पल है अनमोल।
अरे भारत! उठ, आंखें खोल. का जिक्र किया.मोदी बोले कि 21वीं के लिए अगर वह लिखते तो कहते – अवसर तेरे लिए खड़ा है, तू आत्मविश्वास से भरा पड़ा है. हर बाधा-हर बंदिश को तोड़, अरे भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़.

अवसरों की भूमि बना देश – मोदी

आज भारत सच्चे शब्दों में अवसरों की भूमि बन गया है. देश युवा, उत्साह से भरा, सपने देखने वाला है जो कि इन अवसरों को जाने नहीं देगा.

पीएम का राज्यसभा में संबोधन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. पीएम ने राष्ट्रपति से अभिभाषण का जिक्र करते हुए उसे चुनौती के दौर में आशा, आत्मविश्वास पैदा करने वाला बताया. मोदी बोले कि भाषण से आत्मनिर्भर भारत को राह मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन अब कुछ देर में शुरू होने वाला है

गुलाम नबी ने पूछा – NDA काल में क्यों होते हैं ज्यादा सीजफायर उल्लंघन

प्रश्नकाल में गुलाम नबी आजाद ने पूछा कि एनडीए के शासनकाल दौरान ही पाकिस्तान द्वारा ज्यादा सीजफायर उल्लंघन क्यों किया जाता है. जवाब में राजनाथ ने बोला कि पाकिस्तान यहां पठानकोट, उरी जैसी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ऐसे सीजफायर उल्लंघन करता है.

राजनाथ सिंह बोले – अप्रैल 2022 तक आ जाएंगे सारे राफेल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि मार्च तक 17 राफेल भारत आ जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल 2022 तक सारे यानी 36 राफेल भारत आ जाएंगे. राजनाथ सिंह ने आगे एक सवाल के जवाब में कहा पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत किन रणनीति, हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है यह बताना ठीक नहीं है. राजनाथ सिंह ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान की हरकतों को सीमा तक ही सीमित कर दिया है.

राज्यसभा में आया प्रदूषण का मुद्दा

राज्यसभा में पलूशन का मुद्दा भी आया. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बोला कि दिल्ली में प्रदूषण होने की कई वजह हैं. इसमें धूल उड़ना भी शामिल है. जबकि मुंबई जहां इतना ही ट्रैफिक हैं लेकिन वहां धूल नहीं है तो प्रदूषण भी इतना नहीं होता. प्रदूषण पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि पराली की वजह से कितना प्रदूषण होता है. जावड़ेकर ने कहा कि हर साल 60 दिनों तक पराली की समस्या देखने को मिलती है. हवा की वजह से दिल्ली में उससे प्रदूषण होता है. जावड़ेकर ने आगे कहा कि बाघ, शेरों, तेंडुए, राइनो की संख्या बड़ी है आगे रेड पांडा की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

हर घर तक पानी पहुंचाने का काम कर रही सरकार

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सरकार हर घर तक पीने का पानी पहुंचाना चाहती है. इसके लिए जलजीवन मिशन की शुरुआत हुई है. 13 हजार 800 हैबिटेशन थीं जिनमें आर्सेनिक की समस्या थी.

मातृभाषा में हो शुरुआती पढ़ाई

बच्चे की शुरुआती पढ़ाई उसकी मातृभाषा में होनी चाहिए. हम किसी भाषा के खिलाफ नहीं हैं लेकिन मातृभाषा की जानकारी जरूरी है.

उत्तराखंड में मची तबाही पर बोले वेंकैया नायडू

उत्तराखंड में मची तबाही पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख जताया. नायडू ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात से बात की थी.

उत्तराखंड तबाही पर सस्पेंशन नोटिस

सीपीआई के सांसद बिनॉय विस्वाम ने उत्तराखंड के चमोली में मची तबाही पर सस्पेंशन ऑफ बिजनस नोटिस दिया है. उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर फटने की वजह से तबाही मची थी. अबतक 170 के करीब लोग लापता हैं. इनमें से 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने बताया है कि ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया और तपोवन भी क्षतिग्रस्त हुआ। पहले प्रोजेक्ट से 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं। इनमें से 10 शव बरामद हो गए हैं। तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया.

आज 10.30 बजे बोलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here