सिंघु बॉर्डर तक ‘मशहूर’ हुए राकेश टिकैत, बिक रहे कटआउट

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज यानी सोमवार को 75वां दिन है. रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी में हुई महापंचायत में राकेश टिकैत ने जमकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि युवा अभी सिर्फ कानून वापसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने कुर्सी मांग ली तो दिक्कत होगी.

कोरोना अनिल देशमुख को हुआ है या उनके ब्रेन को- अतुल भटनाकर

कोरोना अनिल देशमुख को हुआ है या उनके ब्रेन को हुआ है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने भारतरत्न लता दीदी और सचिन तेंदुलकर के देशहित में किये गए ट्वीट की जांच करने की ओछी और घिनौनी बात की है. जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले वक्त में सबक सिखाएगी.

क्या भारत की अखंडता को लेकर ट्वीट करना अपराध-राम कदम

महाराष्ट्र सरकार ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का अपमान किया है. वे उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगे और इस दुर्भाग्यपूर्ण फैसले को वापस लें. क्या इस उम्र में अब लता दीदी के ट्वीच की जांच होगी.

10 करोड़ परिवारों को मिला पीएम सम्मान निधि का फायदा-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना सीधे किसान के खाते में जाती है. इस योजना का फायदा 10 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिल चुका है. अब तक 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपया इन किसानों के खाते में जा चुका है. बंगाल में अगर राजनीति आड़े न आती तो वहां वे किसानों को मिलाकर ये आंकड़ा और भी ज्यादा होता.

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले – लिखित में मिले MSP का भरोसा

किसान चाहते हैं कि MSP की गांरटी एक्ट में हो. जब मोदी साहब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और कमेटी के अध्यक्ष थे उस वक्त उन्होंने ही लिखित में कहा था कि किसानों को MSP लिखित में मिलनी चाहिए. आज वे क्यों नहीं दे रहे हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता

सिंघु बॉर्डर पर बिक रहे राकेश टिकैत के कटआउट

किसान नेता राकेश टिकैत भले गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हों. लेकिन सिंघु बॉर्डर पर भी उनके चर्चे कम नहीं हैं. वहां उनके कटआउट बिक रहे हैं. जानकारी मिली है कि रोज ऐसे 800 कटआउट बिक रहे हैं. माना जा रहा है कि टिकैत ने ही 26 जनवरी की घटना के बाद आंदोलन में नई जान फूंक दी.

MSP पर उलझा रही सरकार – राकेश टिकैत

प्रधानमंत्री के बयान पर राकेश टिकैत की प्रक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए किसान भी हमेशा तैयार हैं. MSP के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार उलझा रही है. वह बोले कि किसान चाहते हैं कि MSP पर कानून बने, इससे देश के किसानों को फायदा होगा. किसानों में छोटा बड़ा किसान नहीं होता. यह पूरे देश का आंदोलन है. देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा. देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी. प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा.

MSP पर उलझा रही सरकार – राकेश टिकैत

प्रधानमंत्री के बयान पर राकेश टिकैत की प्रक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए किसान भी हमेशा तैयार हैं. MSP के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार उलझा रही है. वह बोले कि किसान चाहते हैं कि MSP पर कानून बने, इससे देश के किसानों को फायदा होगा. किसानों में छोटा बड़ा किसान नहीं होता. यह पूरे देश का आंदोलन है.

राज्यसभा में MSP पर बोले पीएम मोदी

MSP था, MSP है, MSP रहेगा. सदन की पवित्रता समझें. 80 करोड़ को सस्ता राशन मिलता है. वह भी जारी रहेगा. अगर सुधारों में देर की जाएगी तो किसान अंधकार की तरफ चले जाएंगे. इससे बचना चाहिए. दूध उत्पादन किन्हीं बंधनों में बंधा हुआ नहीं है। दूध के क्षेत्र में या तो प्राइवेट या को-ऑपरेटिव दोनों मिलकर कार्य कर रहे हैं। पशुपालकों जैसी आज़ादी, अनाज और दाल पैदा करने वाले छोटे और सीमांत किसानों को क्यों नहीं मिलनी चाहिए.

किसानों की आज सोनीपत में बैठक

चक्का जाम के बाद आगे की रणनीति बनाने के लिए किसान संगठनों की आज सोनीपत में बैठक होगी जिसमें सरकार पर दबाव बनाने और आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही पूरे देश में एक साथ आंदोलन खड़ा करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

रंजीत बावा का किसान आंदोलन पर ट्विट

किसान आंदोलन पर पंजाबी गायक रंजीत बावा ने ट्वीट किया है. इसमें गाने के जरिए उन्होंने बॉलिवड के उन स्टार्स पर हमला बोला जो किसान आंदोलन के खिलाफ बोल रहे हैं.

गाजीपुर में जारी है किसानों का प्रदर्शन

गाजीपुर ​बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 73वें दिन भी जारी है. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

किसान आंदोलन का 75वां दिन

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज यानी सोमवार को 75वां दिन है. रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी में हुई महापंचायत में राकेश टिकैत ने जमकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि युवा अभी सिर्फ कानून वापसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने कुर्सी मांग ली तो दिक्कत होगी.

राज्यसभा में आज बोल सकते हैं PM मोदी

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. तीन नए कृषि कानून और इसके खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा बरपा हुआ है. बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में जवाब देना था, लेकिन लगातार तीन दिन तक हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में बोल सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here