Live किसान आंदोलन:46वां दिन, देर शाम सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान नेजहर खाकर दी जान

किसान आंदोलन का आज 46वां दिन है. किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें राउंड की मीटिंग भी बेनतीजा रहने के बाद किसानों का आंदोलन जारी है. अब अगली मीटिंग 15 जनवरी को होनी है.

सिंघु बॉर्डर पर शुरू हुई किसानों की काउंसलिंग

दिल्ली की सीमाओं पर जो किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी काउंसलिंग शुरू की गई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा कि किसान डिप्रेशन में ना आएं और सुसाइड जैसा कोई गलत कदम ना उठाएं. यह काम एक एनजीओ ने शुरू किया है. यह यूनाइटेड सिख नाम का यह एनजीओ अमेरिका का है.

सिंघु बॉर्डर पर पंजाब से धरना देने आए किसान ने जहर खाकर किया सुसाइड

दिल्ली-हरियाणा सिंघु सीमा पर पंजाब के 40 वर्षीय एक किसान ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली. मृतक अमरिंदर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के रहने वाले थे. शनिवार देर शाम उन्होंने सल्फास खा लिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि, “शाम बॉर्डर के मुख्य स्टेज के पीछे उन्होंने सल्फास खाया, वहीं स्टेज के सामने मौजूद पंडाल के सामने आकर गिर गए, मौके पर खड़े अन्य किसान उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी करीब शाम 7 बजे मृत्यु हो गई.

बंगाल में चुनाव से पहले किसानों तक पहुंच बनाने को BJP ने शुरू किया अभियान

नये कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में किसानों तक पहुंच बनाने के लिए शनिवार को एक नया अभियान शुरू किया और कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने कृषि बजट छह गुना और न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया है.

राजस्थान : ‘बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश’, किसान आंदोलन पर BJP विधायक का अजीब बयान

किसान आंदोलन का आज 46वां दिन है. सरकार और किसान संगठनों के बीच 8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रहने के बाद किसानों का आंदोलन जारी है. इसे लेकर राजस्थान के BJP विधायक मदन दिलावर ने अजीब टिप्पणी की है. दिलावर ने कहा, “कुछ तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं. ये किसान किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं बल्कि खाली समय में चिकन बिरयानी और ड्राई फ्रूट्स के मजे ले रहे हैं. यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है.”

दिलावर ने कहा कि ‘आंदोलन कर रहे इन किसानों के बीच आतंकवादी, चोर और लुटेरे भी हो सकते हैं, जो किसानों के लिए ही दुश्मन हो सकते हैं. ये सब लोग मिलकर देश को बर्बाद करना चाहते हैं. अगर सरकार इस आंदोलन को रोकने के प्रयास नहीं करती है और इन लोगों को वहां से नहीं हटाया जाता है तो बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन सकता है.’

दिलावर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल

विधायक मदन दिलावर का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान और सरकार के बीच हुई अब तक की बातचीतों में कोई हल नहीं निकला है, इसलिए बॉर्डर सील ही हैं. सिंघु और टीकरी बॉर्डर पूरी तरह बंद हैं. वहीं दिल्ली से अन्य बॉर्डर जैसे गाजीपुर और चिल्ला को एक तरफ से बंद रखा गया है. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की बातचीत 15 जनवरी को होगी.

एक तरफ से बंद हैं चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर, जानें लेटेस्ट ट्रैफिक अपडेट्स

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 46वां दिन है. किसान और सरकार के बीच हुई मीटिंग्स में फिलहाल कोई हल नहीं निकला है, इसलिए बॉर्डर सील ही हैं. सिंघु और टीकरी बॉर्डर पूरी तरह बंद हैं. वहीं दिल्ली से अन्य बॉर्डर जैसे गाजीपुर और चिल्ला को एक तरफ से बंद रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here