धरनास्थल:ट्रैक्टर से स्टंट पर लगी रोक,हादसे के बाद सतर्क हुए किसान नेता

नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगभग डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे हैं. वे 26 जनवरी को अपनी अलग परेड की अगली रणनीति के तहत तैयारियां भी करते दिख रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के गाजीपुर बॉर्डर स्थित फ्लाईओवर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवा किसान ट्रैक्टर से स्टंट करता दिख रहा है. युवा किसान द्वारा किए जा रहे इस स्टंट में अचानक ट्रैक्टर पर सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण ट्रैक्टर फ्लाईओवर पर ही पलट गया. हालांकि इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नहीं पहुंची.

स्टंट को देख रहे अन्य युवा किसानों ने तुरंत उस चालक की स्थिति जानी और पलटे हुए ट्रैक्टर को फिर से खड़ा किया. दरअसल, ये वीडियो 7 जनवरी की रात का बताया जा रहा है. इस हादसे के बारे में जब बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेताओं को पता चला, तो उन्होंने इस तरह के स्टंट पर रोक लगा दी.

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन ने बताया, “इस हादसे पर हमने संज्ञान लिया है और गाजीपुर बॉर्डर पर हमारी कमेटी ने साफ कर दिया है कि किसी तरह का कोई भी स्टंट नहीं किया जाएगा और न होने दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here