LIVE:बारिश ने बढ़ाई किसानो की परेशानी, किसान बोले – उम्मीद है कल सरकार मांगें मानेगी

किसान आंदोलन का आज 46वां दिन है. किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें राउंड की मीटिंग भी बेनतीजा रहने के बाद किसानों का आंदोलन जारी है. अब अगली मीटिंग 15 जनवरी को होनी है.

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का आज 39वां दिन है. किसान संगठनों और सरकार के बीच अब सोमवार यानी 4 जनवरी को बातचीत होनी है. किसान अभी भी कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं सरकार भी कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है.

ठंड से खुद को ऐसे बचा रहे किसान

ठंड और बारिश के बीच टिकरी बॉर्डर पर आज 39 वें दिन भी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. जब तक कानून वापस नहीं लिए जाएंगे हम वापस नहीं जाएंगे.”

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट

किसान आंदोलन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है. तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कंपनी बहादुर हैं. लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा.’

यूपी: किसानों और सरकार की बातचीत से पहले सीनियर पुलिस अफसरों की तैनाती

उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते सीनियर पुलिस अफसरों को फिर मैदान में उतारा गया है. 17 जिलों में सीनियर पुलिस अफसर भेजे गए हैं. मुरादाबाद में एडीजी राजीव कृष्ण, लखीमपुर खीरी में आईजी लक्ष्मी सिंह ,पीलीभीत में आईजी राजेश पांडे, शाहजहांपुर में डीआईजी शलभ माथुर, बिजनौर में डीआईजी अखिलेश मीणा समेत सीनियर पुलिस अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी. गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, हापुड़, सहारनपुर समेत 17 जिलों में भी सीनियर पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई. किसानों-सरकार की बातचीत से पहले कानून व्यवस्था से लेकर तमाम गतिविधियों पर सीनियर पुलिस अफसर नजर रखेंगे.

बारिश से गाजीपुर बॉर्डर पर जलभराव

आज सुबह हुई बारिश से गाजीपुर बॉर्डर के प्रदर्शन स्थल पर हुए जलभराव को प्रदर्शनकारी साफ करते दिखे

जयपुर :किसान आंदोलन को लेकर समर्थन मे कांग्रेस का आज बड़ा धरना, CM गहलोत और पायलट होंगे शामिलआगे पढ़े

किसान नेता का दावा- अबतक 50 ने गंवाई जान

किसान नेता ने दावा किया है कि दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे प्रदर्शन में अब तक अलग-अलग वजहों से 50 किसान जान गंवा चुके हैं. इसमें से कम से कम तीन ने कथित रूप से सुसाइड किया है. कुछ की जान ठंड और हादसों की वजह से गई है.

बारिश ने बढ़ाई प्रदर्शन कर रहे किसानों की दिक्कतें

बारिश ने दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की परेशानी बढ़ाई. उन्होंने कहा कि हम लोग ऐसे मौसम में सड़क पर अपने परिवार से दूर रह रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार कल मांगें मान लेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here