टैगोर की कुर्सी पर बैठने के आरोप पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राजीव गांधी और प्रणब मुखर्जी भी बैठे थे

दोहरी नागरिकता को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं- गृह मंत्रालय

लोकसभा में गृह मंत्रालय ने बताया कि सरकार दोहरी नागरिकता के लिए किसी तरह के प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. गृह मंत्रालय ने बताया, “विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1.25 करोड़ भारतीय नागरिक विदेशों में रहते हैं. 2015 में 1.41 लाख भारतीय, 2016 में 1.44 लाख, 2017 में 1.27 लाख, 2018 में 1.25 लाख और 2019 में 1.36 लाख लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों की नागरिकता ली.”

रवीन्द्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर राजीव गांधी भी बैठे थे-अमित शाह

टैगोर की कुर्सी पर बैठने के आरोप पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अधीर रंजन चौधरी ने जो आरोप लगाया कि मैं गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठा था. उसी स्थान पर प्रणब दा, राजीव गांधी भी बैठे थे. मैं भी बैठा था.”

लोकसभा सांसदों ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा सांसदों ने उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि सरकार हरसंभव मदद पहुंचा रही है.

लोकसभा में बोलेंगे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर बाद लोकसभा में भी अपना भाषण देंगे. उत्तराखंड आपदा को लेकर आज उन्होंने राज्यसभा में कहा कि सरकार वहां हर तरीके से मदद कर रही है. उत्तराखंड आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को राज्यसभा सांसदों ने श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस सांसद लोकसभा में पेश करेंगे प्राइवेट मेंबर बिल

पंजाब से कांग्रेस के सांसद तीन कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग करने के लिए लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे.

राज्‍यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर के अथक प्रयास के बाद सेना ने टनल के मुंह पर पड़े मलबे को साफ कर लिया है, हमारे लोग काफी अंदर तक गए हैं.

चमोली की घटना पर राज्‍यसभा में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह 7 फरवरी 2021 के उपग्रह डाटा के अनुसार ऋषि गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में समुद्र तल से 5600 मीटर ऊपर ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ जो लगभग 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जितना बड़ा था. जिससे ऋषि गंगा नदी के निचले क्षेत्र में फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई.

राज्यसभा के सदस्यों ने उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.

गुलाम नबी आजाद ने पूर्वी पीएम अटल के कार्यकाल को किया याद

गुलाम नबी आजाद ने संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्‍हें हाउस में अटल जी के साथ काम करने में बड़ा सहयोग मिला.उनके साथ सदन में उत्‍साह बना रहता था.

कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने राज्‍यसभा में अपने भाषण में कहा कि जब मैं पाकिस्तान में परिस्थितियों के बारे में पढ़ता हूं, तो मुझे एक हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व महसूस होता है.

‘मैं खुशकिस्‍मत हूं, मुझे पाकिस्‍तान नहीं जाना पड़ा’

राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने अपने विदाई भाषण में कहा कि मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं हिंदुस्‍तानी मुसलमान हूं.
मैं उन खुशकिस्‍मत लोगों में से हूं जिसे पाकिस्‍तान नहीं जाना पड़ा.

राज्‍यसभा से रिटायर हो रहे पीडीपी सांसद ने पीएम मोदी से की अपील

राज्यसभा में अपने विदाई भाषण के दौरान पीडीपी के सांसद नजीर अहमद लवे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विकास की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्‍मू कश्‍मीर का विशेष ध्‍यान रखने की अपली की.

केंद्रीय राज्य मंत्री RPI नेता रामदास अठावले बोले, ‘हम आपको वापस राज्‍यसभा लाएंगे’

राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के राज्‍यसभा से रिटायर होने के मौके उन्‍हें विदाई भाषण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले ने कहा कि आपको सदन में वापस आना चाहिए. अगर कांग्रेस आपको वापस नहीं लाती है, तो हम (आरपीआई) इसे करने के लिए तैयार है. इस सदन को आपकी जरूरत है.

पीएम मोदी बोले- गुलाम नबी आजाद की जगह लेने वाले को होगी मुश्किल

राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद समेत जम्‍मू-कश्‍मीर के 4 सांसदों का कार्यकाल समाप्‍त होने जा रहा है. मंगलवार को सदन में पीएम मोदी समेत पूरे सदन रिटायर होने वाले सदस्‍यों के कार्यकाल को सराहा और उन्‍हें भावुक विदाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जो व्यक्ति ग़ुलाम नबी जी (विपक्ष के नेता के रूप में) का स्थान लेगा, उसे अपना काम पूरा करने में कठिनाई होगी. क्योंकि वह न केवल अपनी पार्टी के बारे में बल्कि देश और सदन के बारे में चिंतित रहते हैं.

आतंकी घटना का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी

राज्यसभा के 4 सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद के कार्यकाल को सराहा और इस दौरान पीएम मोदी आतंकी घटना को याद करते हुए फफक फफकर रो पड़े.

गुलाम नबी आजाद का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी

राज्यसभा में संबोधन करते हुए आज पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. पीएम ने कहा कि जब आजाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे तब वह खुद गुजरात के सीएम थे और दोनों में काफी निकटता थी. मोदी ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि गुजरात के यात्रियों पर आतंकियों ने वहां हमला कर दिया था तब सबसे पहले आजाद का उनको फोन आया था. इसके बाद भावुक होते हुए पीएम ने कहा कि वह फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था. उसमें आजाद के आसूं भी रुक नहीं रहे थे. फिर रात में फिर आजाद का फोन आया था उस वक्त वह एयरपोर्ट पर थे. पीएम ने बताया कि उस रात आजाद ने एयरपोर्ट से आजाद ने फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्यों की चिंता की जाती है, वैसी चिंता आजाद कर रहे थे.

ये भी पढ़े-दीप सिद्धू पंजाब से गिरफ्तार, लाल किला हिंसा में पुलिस ने रखा था 1 लाख रुपये का इनाम

राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल जारी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल सेशन चल रहा है. सदस्‍यों के सवालों का सरकार जवाब दे रही है.

उत्‍तराखंड की ग्‍लेशियर घटना पर राज्‍यसभा में बयान देंगे गृहमंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने को लेकर राज्यसभा में बयान देंगे.

कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

कांग्रेस ने लोकसभा में कृषि कानूनों को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

कोर्ट में हिंदी भाषाओं के उपयोग’ को लेकर बीजेपी सांसद ने दिया शून्यकाल नोटिस

बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राज्यसभा में ‘सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में हिंदी और अन्य भाषाओं के उपयोग’ को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है.

सपा सांसद राम गोपाल यादव ने राज्‍यसभा में दिया शून्यकाल नोटिस

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने ‘केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव के पद के लिए सीधी भर्ती’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

एक सप्ताह के हंगामे बाद सरकार और विपक्ष में बनी सहमति

सोमवार को  सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह विपक्षी दलों से चर्चा में भाग लेने की अपील की. पिछले एक सप्ताह के हंगामे और नारेबाजी के बाद सोमवार को लोकसभा का कामकाज चलाने के लिए सरकार और विपक्ष में सहमति बनी है. सरकार की अपील के बाद विपक्ष ने  सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद होगी आम बजट पर चर्चा

लोकसभा के बजट सत्र का पहला हिस्सा 13 फरवरी तक होगा. इसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद आम बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद दूसरा हिस्सा 8 मार्च से शुरू होगा, जिसमें प्रमुख मंत्रालयों के बजट पर चर्चा करके उसे पारित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here