लोजपा ने चिराग पासवान की सीट से घोषित कर दिया नया प्रत्याशी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने दूसरे प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। सबसे ज्यादा चर्चित रहे जमुई लोकसभा सीट से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। होली के अवसर पर चिराग पासवान ने उन्हें सिंबल दिया। सिंबल देने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा विजयी भव:। इसके बाद चिराग ने लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-40 के प्रत्याशी घोषित होने पर अरुण भारती को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

अरुण भारती बोले- अबकी बार 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा
वहीं सिंबल मिलने के बाद तस्वीर शेयर करते हुए लोजपा (रामविलास) के नेता अरुण भारती ने लिखा कि हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा मुझे जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी  का सिंबल प्रदान किया गया है। मैं पार्टी और राष्ट्रीय का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया। मैं पापा जी द्वारा दिखाए गये पद चिन्हों पर आगे बढूंगा और चिराग जी के नेतृत्व में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अबकी बार 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा। जमुई के विकास लिए मैं हमेशा तत्पर हूं । मुझे पूर्ण भरोसा है की जमुई लोकसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।



हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि इससे पहले लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट पर खुद को ही उम्मीवार घोषित कर चुके हैं। हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में हाजीपुर सीट पर औपचारिक मुहर लगा दी गई है। हाजीपुर मेरे पिता की कर्मभूमि रही है। वहां से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ने जा रहा हूं। दरअसल, चिराग पासवान ने 2019 में जमुई सीट से चुनाव जीता था। चिराग फिलहाल जमुई से ही सांसद हैं। लेकिन, हाजीपुर सीट को खुद को उम्मीदवार बनाने के कारण उन्होंने जमुई से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। 

अरुण भारती की मां सीनियर कांग्रेस नेत्री हैं
अरुण भारती चिराग पासवान के अपने बहनोई है। रामविलास पासवान और रीना पासवान के दो बच्चे हैं, एक चिराग पासवान और दूसरी निशा पासवान। अरुण भारती निशा पासवान के पति हैं और पेशे से इंजीनियर है। अरुण भारती वैसे कांग्रेस परिवार से आते हैं। अरुण भारती की मां डॉक्टर ज्योति कांग्रेस की सीनियर नेत्री हैं। डॉ. ज्योति भोजपुर जिले की सहार सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। कांग्रेस की सरकार में वह मंत्री भी रह चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो अरुण भारती 2019 में ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने लोजपा से संपर्क भी किया था। लेकिन, उस वक्त उन्हें सिंबल नहीं मिला। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here