झारखण्ड:लोहरदगा में बरामद हुए नक्सलियों के हथियार

लोहरदगा- लातेहार के सीमावर्ती इलाकों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों की ओर से छिपाए गए हथियारो का जखीरा सुरक्षा बलों के हाथ लग गया है। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 20 हथियार शामिल हैं। पुलिस सूत्रों की ओर से दावा किया गया है कि बरामद हथियारों में एक LMG , एक थ्री फिफ्टीन का रायफल , 2 इंसास, 3 सेमी ऑटोमेटिक रायफल, 5 थ्री नॉट थ्री रायफल और 8 SLR शामिल हैं। । हालांकि हथियारों की बरामदगी को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसके बारे में आला अधिकारियों की ओर से जानकारी साझा की जाएगी। यह तय है कि सुरक्षाबलों की कामयाबी मिली है।

लोहरदगा में बरामद नक्सलियों के हथियार। - Dainik Bhaskar
 बरामद हथियार

सूत्र दावा कर रहे हैं कि नक्सलियों के पास अब कोई भी बड़ा हथियार नहीं है। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू सहित उसके दस्ता में वर्तमान में बचे 7 नक्सलियों के पास छोटे हथियार ही रह गए हैं। ऐसे में अब सुरक्षा बल नक्सलियों को फिर एक बार धर दबोचने को लेकर पूरे जोरशोर से जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान पकड़े जाने के डर से कुख्यात नक्सली रविंद्र गंझू ने सभी नक्सलियों से हथियार जमा करा लिए थे।

इसके बाद हथियारों को जंगल में छिपा दिया गया था। 18 फरवरी को दस्ते में शामिल नक्सलियों में से कुछ लोग सामान्य ग्रामीण के पोशाक में भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वह सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गए। अब सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इनके हथियारों को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही नक्सलियों के मुवमेंट को तगड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों ने अपने जबरदस्त अभियान की बदौलत भाकपा माओवादी नक्सलियों को लगभग निहत्था कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here