कानपुर कमिश्नर रहे असीम अरुण का वीआरएस स्वीकार, कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव

कानपुर: भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बीच कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण वीआरएस (ऐच्छिक सेवानिवृति) लेने का ऐलान किया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ सकते हैं। 

हालांकि इस बारे में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें वे इस संबंध में जानकारी दे रहे हैं। वे भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। कानपुर सीपी असीम अरुण ने अपने फेसबुक पेज पर शनिवार शाम एक नोट पोस्ट किया। जिसमें लिखा है कि उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। वे राष्ट्र और समाज की एक नए रूप में सेवा करना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा, ‘ मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे बीजेपी की सदस्यता के योग्य समझा। मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं। पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को सार्थक बनाऊं।’

बताया जा रहा है कि वे जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगे और बीजेपी उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। असीम अरुण बीजेपी के टिकट पर कन्नौज सदर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कानपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए आसिम अरुण मूल रूप से कानपुर संभाग के कन्नौज जिले के रहने वाले हैं।

वे 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1970 को बदायूं में हुआ था। उनके पिता श्री राम अरुण की गिनती भी प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस में होती थी। उन्होंने राज्य के डीजीपी का पद भी संभाला। आसिम की मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here