देश में कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

नई दिल्ली। देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं। भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बैठक शाम 4.30 बजे करेंगे। प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे और देश में कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे। बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 159632 नए मामले सामने आए हैं जबकि 327 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है। अभी भी देश में कोरोना के 590611 सक्रिय केस हैं।

हालांकि देश में कोरोना वैक्सीन का टीका काफी रफ्तार से लगाया जा रहा है। देश में 151.58 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण की दर की बात करें तो यह 10.21 फीसदी तक पहुंच चुकी है। अभी तक देश में कुल 34453603 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो अभी तक देश में इसके 3623 मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह हैं कि इसमे से 1409 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। जिस तरह से देश में कोरोना के मामलों में एकदम से बढ़ोतरी हुई है उसने सरकार और प्रशासन की मुश्किल को बढ़ा दिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दुनियाभर के देशों को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर आगाह किया है और कहा है कि हालांकि यह वैरिएंट कम गंभीर है लेकिन इसे हल्के में ना लें। लोग कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और जरूरी सावधानियां जरूर बरतें। अहम बात यह है कि एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ देश के पांच अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। हालांकि चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर 15 जनवरी तक पाबंदी लगा रखी है, लेकिन देखने वाली बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच कैसे सुरक्षित तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here