लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष शनिवार को लखनऊ आएंगे। संतोष भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अलग-अलग बैठकें कर लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का रोडमैप तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक में सरकार और संगठन के बीच समन्वय के साथ चुनावी मुद्दों पर मंथन करेंगे।

बीएल संतोष सबसे पहले प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा चुनाव में हारी हुई 16 सीटों के विस्तारकों और प्रभारियों की बैठक लेंगे। उसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बात करेंगे।

बीएल संतोष सोशल मीडिया और आईटी विभाग के पदाधिकारियों की भी बैठक लेंगे। शाम को सभी प्रदेश महामंत्री और छह संगठनात्मक क्षेत्रों के अध्यक्षों के साथ भी क्षेत्रवार मौजूदा स्थिति और चुनावी तैयारी पर बात करेंगे। बीएल संतोष मौजूदा सांसदों की क्षेत्र में सक्रियता, जनता के बीच उनकी छवि के साथ चुनाव के लिहाज से मजबूत और कमजोर सीटों की रणनीति पर भी बात करेंगे। महाजनसंपर्क अभियान में यूपी की समीक्षा भी करेंगे।

बीएल संतोष उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कुछ मंत्रियों से भी अलग-अलग बातचीत करेंगे। वहीं शाम को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here