लखनऊ: जांघों के बीच दबाकर ले जा रहे थे पौने चार-चार किलो सोना

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय अमौसी एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने 29 मई को मस्कट से अंडरवियर में सोना छिपाकर ला रहे दो तस्करों को दबोचा है। दोनों के पास 7.39 किलो सोना बरामद हुआ है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 4.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गये तस्कर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले है। खास बात यह है कि सोना पेस्ट की तरह था।

ओमान के मस्कट से लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार रात करीब 8 बजे सलाम एयरलाइंस के विमान संख्या (ओवी 795) में कस्टम टीम ने तलाशी शुरू की। इस दौरान अधिकारियाें को दो संदिग्ध लोग दिखे। दोनों को टीम ने हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की तो उनके पास से 7.390 किलो सोना (गोल्ड पेस्ट) बरामद हुआ। पकड़े गये दोनों तस्कर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं, जिनका नाम धनंजय कुमार यादव व सलमान अली है।

अंडरवियर में चिपकाकर लाये थे सोना
कस्टम के सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान दोनों के अंडरवियर की तलाशी ली गई। जिसमें पेस्ट की तरह सोना अपनी जांघ के बीच चिपका कर लाये थे। धनंजय के पास से 3.710 व सलमान के पास से 3.680 किलो सोना बरामद हुआ। दोनों सोने से जुड़े दस्तावेज भी नहीं दिखा सके।

देवरिया में 1.28 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर की डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने जीआरपी की मदद से देवरिया रेलवे स्टेशन पर 1.28 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। तस्करों में एक महिला भी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तस्करी के सोने को गोरखपुर की सराफा मंडी में खपाने की तैयारी थी। डीआरआई तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है। जल्द ही कुछ और लोग पकड़े जा सकते हैं।जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि देवरिया के कुछ युवक म्यांमार और बंगलादेश से सोने की तस्करी कर गोरखपुर और देवरिया भेजते हैं। सोने का बिस्किट लेकर कोलकाता से मंगलवार की शाम पहुंचने वाले हैं। डीआरआई ने जीआरपी देवरिया की मदद से रेलवे स्टेशन पर जाल बिछा दिया। इसी दौरान एक युवक और युवती ट्रेन से प्लेटफार्म पर पहुंचे तो टीम ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया।दोनों की पहचान शहर के गायत्रीपुरम निवासी अमित वर्मा व नेहा वर्मा के रूप में हुई है। तलाशी में इनके पर्स से 17 सोने के बिस्किट मिले हैं, जिसका वजन दो किलो सौ ग्राम है। दोनों को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि कोलकाता से सोना लेकर वे पटना आए। इसके बाद हाजीपुर स्टेशन से आम्रपाली एक्सप्रेस में सवार होकर देवरिया पहुंचे। कोलकाता से सोने के बिस्किट इन्हें मिले थे। जिस व्यक्ति ने दिया था वह म्यांमार व बंगलादेश से सोने की तस्करी करता है। तस्करी के सोने को वे दिल्ली, मुंबई व पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में खपाते हैं।
 डीआरआई की टीम दोनों को लेकर अपने साथ गोरखपुर आ गई। सोना जब्त कर लिया। अब तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। जीआरपी एसओ सुधाकर उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से 1.28 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here