लुधियाना: कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को मिली धमकी

अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद लुधियाना में कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को जान से मारने की धमकी मिली है। कांग्रेस नेता मंड को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने विदेशी मोबाइल नंबर से फोन व व्हाटसएप पर धमकी दी है। मंड ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस को शिकायत दी है। 

मंड ने बताया कि उन्हें पिछले महीने 21 और 22 अक्तूबर को भी धमकी दी गई थी। कांग्रेस नेता मंड ने बताया कि उसे भेजे गए मैसेज में लिखा है कि तेरा समय आ गया है। तू अब अपने रब को याद कर ले। अब तेरी बारी है। तू बहुत बोल लिया है। अब सूरी गया, तू तैयार रह। तेरे पीछे लगा हूं, तू कितने दिन जिंदा रहेगा। तेरे सिर में गोली मारेंगे, चाहे जितनी सुरक्षाकर्मी ले लें। 

गुरसिमरन मंड ने आरोप लगाया कि उन्हें पहले भी धमकियां दी जा रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उनकी सुरक्षा में 55 वर्ष से अधिक की उम्र के पुलिसकर्मी तैनात हैं। सुरक्षा में लापरवाही के चलते ही पहले मूसेवाला और सूरी को मार दिया गया, अब आतंकी उसके पीछे लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा मजबूत करें और धमकी देने वालों को गिरफ्तार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here