लुधियाना:फैक्टरी में लगी आग,तीन कर्मचारियों की मौत

लुधियाना के सिविल लाइन स्थित राम नगर इलाके में गणेश ट्रेडिंग कारपोरेशन होजरी फैक्टरी में आग लगने का कारण सुरक्षा उपकरणों की कमी थी। जांच के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने जांच किया तो कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था। इसके बाद थाना डिविजन आठ की पुलिस ने जिला फायर अफसर मनिंदर सिंह की शिकायत पर फैक्टरी मालिक और हिस्सेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस ने गणेश ट्रेडिंग कारपोरेशन होजरी फैक्टरी के मालिक अरुण मेहरा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस ने इस हादसे में मारे गए अश्वनी कुमार, गुलशन कुमार और कुलवंत सिंह के शव का पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंप दिए हैं।

गणेश ट्रेडिंग कारपोरेशन में जब आग लगी उस समय राजिंदर चोपड़ा, महिंदर कुमार, गुलशन कुमार और अश्वनी कुमार के साथ कुलवंत सिंह हाजिर थे। आग ज्यादा होने के कारण सभी लोग अंदर फंस गए। सभी को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अश्वनी कुमार, गुलशन और कुलवंत की मौत हो गई। 

अस्पताल में उपचाराधीन राजिंदर चोपड़ा और महिंदर कुमार का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब दोनों की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की टीमें लगातार दोनों का इलाज करने में लगी है। उधर, नगर निगम की टीम ने जांच के दौरान पाया कि फैक्टरी में सुरक्षा उपकरण नहीं थे, जिस कारण आग ज्यादा फैल गई। बाकी जिस जगह फैक्टरी है वहां रास्ता भी काफी सकरा है। 

सुरक्षा उपकरण न होने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया। थाना डिविजन आठ के एसएचओ सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश देनी शुरू दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here