राहुल कुटबी पर दिया बयान को मदन भैया ने वापस वापस

मुजफ्फरनगर में खतौली उप चुनाव के दौरान नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ चुका है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के कथन पर पलटवार करते हुए दिये गए बयान पर विरोध को देखते हुए रालोद प्रत्याशी मदन भैया को बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा कि राहुल कुटबी के बारे में उन्हें षड़यंत्र के तहत गुमराह किया गया था। जिसके चलते उन्होने ऐसा बयान जारी किया था।

खतौली सीट पर बयानों से शुरू हुई नई कंट्राेवर्सी

खतौली विधानसभा सीट पर उप चुनाव घोषित होने के बाद से ही हर दिन नई कंट्रोवर्सी सामने आ रही है। चुनाव घोषित होने के बाद रालोद ने गाजियाबाद के बाहुबली नेता और 4 बार के पूर्व विधायक मदन भैया को मैदान में उतारने की घोषणा की थी। मदन भैया ने नामांकन किया तो उनके नामांकन पत्र पर आपत्ति लगाकर उनकी चुनावी यात्रा पर विराम लगाने का प्रयास किया गया। उन्हें बाहुबली बताया गया और उसके कई कई मायने निकालकर सियासी गलियारों में भरपूर प्रचार किया गया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मदन भैया पर की थी तीखी टिप्पणी

भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को नामांकन कराने पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से मीडिया ने सवाल जवाब किये थे। उसी दौरान उनसे रालोद प्रत्याशी मदन भैया को बाहुबली बताते हुए सवाल किया गया। हांलाकि उससे पहले वह कह चुके थे कि ऐसे बाहुबलियों का जमाना चला गया। उन्होंने कहा था कि ऐसे बाहुबली मुजफ्फरनगर की गलियों में आम देखे जा सकते हैं। राजकुमारी सैनी के नामांकन के समय भी केन्द्रीय राज्यमंत्री मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि मदन भैया पर लूट, डकैती आदि के 50 मुकदमे हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री के दिये गए बयान पर मदन भैया ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक बयान में केन्द्रीय मंत्री को उनके गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए कहा था कि राहुल कुटबी कौन है? ऐसा कर उन्होंने राहुल कुटबी के इतिहास से केन्द्रीय राज्यमंत्री को जोड़ने का प्रयास किया था।

जाट महासभा ने मदन भैया के बयान पर जताया था विरोध

मदन भैया के राहुल कुटबी पर दिये गए बयान पर जाट महासभा ने विरोध जताया था। नाराजगी व्यक्त करते हुए मदन भैया के विरुद्ध रविवार को मूलचंद रिसोर्ट्स में एक जनसभा का आयोजन करने की घोषणा की गई थी। जाट महासभा नेताओं ने कहा था कि एक ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध मदन भैया ने टिप्पणी की है जो अब इस दुनिया में भी नहीं है। राहुल कुटबी के विरुद्ध की गई मदन भैया की टिप्पणी को केन्द्र में रख उनके राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें घेरने का प्रयास करते हुए पूरे जाट समाज को उनके विरुद्ध लामबंद करने का प्रयास करना शुरू कर दिया था। जिससे मदन भैया को भी सियासी नुकसान के बारे में सोचकर गंभीर होना पड़ा।

राहुल के विषय में मुझे मिस गाइड किया गया: मदन भैया

राजनीतिक नुकसान की आशंका से परेशान रालोद प्रत्याशी मदन भैया को अचानक बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा कि उन्हें राहुल के विषय में मिस गाइड कर कुछ लोगों ने गलत सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि उस सूचना के आधार पर उन्होंने बयान दिया। जिसका उन्हें खेद है। मदन भैया ने कहा कि वह कहना चाहेंगे कि राहुल के परिवार और उनके मित्रों के प्रति उनकी पूर्ण सहानुभूति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here