मध्य प्रदेश: भोपाल में दीवाली से पहले 70 क्विंटल नकली मावा जब्त

देशभर में दीवाली की तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले मिलावट खोर भी सक्रिय हो गए है। नकली मावा की मिठाई त्यौहार में खपाई जाती है। ऐसे मिलावट करने वाले कारोबारियों पकड़ने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। शनिवार सुबह 6 बजे क्राइम ब्रांच ने भोपाल बैरिसया रोड पर 60 से 70 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है। नकली मावे की गाड़ी ग्वालियर से भोपाल में व्यापारियों को बेचने आ रही थी। क्राइम ब्रांच ने नकली मावा परिवहन कर ला रहे गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। जब्त मावा को पुलिस ने मंगलवार थाना में रखा है। 

गाड़ियों से नकली मावा पकड़ने की सूचना के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने नकली मावा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें है। इस मामले में पुलिस गाड़ियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

वहीं, इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भी गई है। जिसमें कहा गया है कि जब्त मावा अलग-अलग टोकरी में जब्त किया गया है। जिनके सभी के अलग-अलग सैंपल लिए जाए। ताकि मिलावटी मावा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायत में आशंका जताई गई है कि यह मालवटी मावा सप्लाई करने वाले लोग पकड़ जाने के बाद अलग-अलग नाम से कारोबार करने लगते है।

शिकायत में आशंका जताई है कि नकली मावा का कारोबार करने वाले लोग ट्रेन से मावा भेज सकते है। इसलिए भोपाल रेलवे स्टेशन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी भी टीमें लगाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here