मध्य प्रदेश: मतदान से एक दिन पहले प्रत्याशी द्वारा पैसे बांटने का मामला

मध्य प्रदेश में चुनाव के एक दिन पहले कुछ प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीणों को वोट के बदले पैसे और साड़ी बांटने का मामला सामने आया है। पैसे और साडियां बांटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच और कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

अशोकनगर में प्रत्याशी के ससुर ने बांटे नोट
दरअसल अशोकनगर के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 में 25 जून को मतदान होना है। वार्ड क्रमांक 2 के ग्राम बामोरा के प्रत्याशी ग्रामीणों को पैसा बांट रहे थे। वायरल वीडियो में प्रत्याशी गौरी यादव के ससुर ग्रामीणों को 500 रुपये प्रति वोट के आधार पर पैसे वितरित कर रहे थे। वहीं, प्रत्याशी के हाथों में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डी भी स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं प्रत्याशी के ससुर ने मतदाताओं से मंदिर के सामने कसम भी खिलाई कि वे प्रत्याशी को ही मतदान करें। इसी वार्ड में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रताप भान सिंह ने इस वीडियो के आधार पर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं, गौरी यादव का कहना है कि यह वीडियो बदनाम करने के लिए बनाया गया है यह कहां से आया है, किसने बनाया है पता नहीं है। हार के डर से विरोधी घबराए हुए हैं इसलिए इस प्रकार का वीडियो वायरल कर रहे हैं।

 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस बार इस वीडियो को लेकर अशोक नगर कलेक्टर उमा महेश्वरी का कहना है कि इस वीडियो की पुष्टि की जा रही है। इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है यह वीडियो किस जगह का है। पुष्टि होने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसको लेकर निर्वाचन आयोग को भी अवगत करा दिया गया है।

दतिया में प्रत्याशी ने वोटर्स को बांटी साड़ियां
वहीं, दतिया जिले के खेरी गांव पंचायत में प्रत्याशी के द्वारा साड़ी बांटने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रत्याशी लोगों को साड़ियां बांटते नजर आ रहा है और इसके साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार-प्रसार भी करता दिखाई दे रहा है। प्रत्याशी के द्वारा साड़ी बांटने  का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जांच के बाद प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here