मध्य प्रदेश: राज्यसभा की तीन सीट पर तीनों ही उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा की तीन सीट पर तीनों ही उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसमें कांग्रेस को एक और बीजेपी को दो सीट मिल गई हैं। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय था। कोई अन्य उम्मीदवार के नामांकन नहीं भरने से चुनाव की स्थिति नहीं बनी।

मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से एमजे अकबर, संपत्तिया उईके और कांग्रेस की तरफ से विवेक तन्खा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। बीजेपी ने कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक को प्रत्याशी बनाया। जबकि कांग्रेस ने विवेक तन्खा को फिर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया। तन्खा ने 30 जून को अपना नामांकन भर दिया था। वहीं, कविता और सुमित्रा ने 31 मई को अपना नामांकन दाखिल किया। इन तीनों के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जितने पद उतने आवेदन मिलने से निर्वाचन की स्थिति नहीं बनी। इसलिए तीनों ही उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

जाने किसके पास कितनी संपत्ति 

विवेक तन्खा- 65 वर्षीय विवेक तन्खा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है। जबलपुर निवासी तन्खा के पास करीब 46 करोड़ की चल संपत्ति है। इसमें ढाई करोड़ की तो कार और मोटरसाइकिल है। इसके अलावा करीब 44 करोड़ की अचल संपत्ति है।

कविता पाटीदार- 47 वर्षीय कविता पाटीदार ने एमए किया है। महू निवासी कविता पाटीदार के पास 3 लाख 46 हजार रुपये की चल संपत्ति और इंदौर में फ्लैट और महू में मकान करीब 46 लाख 50 हजार कीमत की अचल संपत्ति है।

सुमित्रा बाल्मीक- 67 वर्षीय सुमिश्रा वाल्मीक ने भोज यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है। जबलपुर निवासी बाल्मीक के पास 2 लाख 85 हजार रुपये कीमत की चल संपत्ति और 15 लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति है। उनके ऊपर 3 लाख 40 हजार रुपये का कार लोन भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here