मध्य प्रदेश: राज्यपाल ने मांडू जिले में जहाज महल का अवलोकन किया

राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज धार जिले के दौरे पर हैं। मांडू पहुंचने के लिए वे हेलीकॉप्टर से मीरा की जिरात स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ के एल मीणा, पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर ने उनका स्वागत किया। 

हेलीपैड पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

मांडू के ऐतिहासिक मीरा की जिरात पर स्थित हेलीपैड पर प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अधिकारियों से चर्चा के बाद राज्यपाल का काफिला मालवा रिसोर्ट में रुके, यहां विधायक नीना वर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का स्वागत किया व चर्चा की। 

जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते राज्यपाल पटेल

मालवा रिसोर्ट में कुछ देर रुकने के बाद काफिला रॉयल पैलेस, जहाज महल की तरफ रवाना हुआ। राज्यपाल पटेल ने ईको फ्रेंडली व्हीकल में सवार होकर जहाज महल का अवलोकन किया।

मांडू के जहाज महल का भ्रमण करते राज्यपाल पटेल

मौजूद गाइड ने राज्यपाल को महल के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए दीवारों में लगाए पत्थरों की आकृति के बारे में बताया। राज्यपाल पटेल मांडू में जहाज महल के साथ ही चंपा बावड़ी, हिंडोला महल, होशंगशाह का मकबरा, जामी मस्जिद, बाज बहादुर का महल और रानी रूपमती महल का अवलोकन कर मांडू के इतिहास को जानेंगे।

प्राचीन मूर्तियों का अवलोकन करते राज्यपाल मंगूभाई पटेल

मीडियाइसके बाद वे नालछा विकासखंड के आदिवासी बहुल गांव कागदीपुरा पहुंचकर शासन की व्यवस्थाओं और योजनाओं की जानकारी लेंगे। वहीं आदिवासी विद्यार्थियों से रूबरू होकर उन्हें उपहार बाटेंगे।

राज्यपाल को महल के बारे में जानकारी देता गाइड

मीडियाऐतिहासिक महलों के भ्रमण के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने माण्डू के रूपायन केंद्र पहुंचकर स्व-सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

स्व-सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में उत्पादों का अवलोकन करते राज्यपाल


छावनी में किया गया तब्दील
राज्यपाल के मांडू दौरे को लेकर पिछले तीन दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। पुलिस ने मांडू को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मार्ग को सिंगल लाइन में बदल दिया गया है। मांडू से लेकर कागदीपुरा तक लगभग 13 किलोमीटर के रास्ते में हर तरफ चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्यपाल शाम पांच बजे मांडू से पर्यटन नगरी महेश्वर के लिए उड़ान भरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here