उत्तर भारत में लू से मिल सकती है राहत, ओडिशा, बंगाल सहित अन्य राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट

उत्तर भारत में लू से राहत मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण उत्तर भारत में लू की आशंका कम है। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय का कहना है कि 26 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में काफी तेज हवाएं चलीं हैं। हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में ओलावृष्टि भी हुई हैं। इन सबके कारण लू चलने की आशंका कम है। तूफानी गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट होगी। चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी हो सकती है। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका है।

इन क्षेत्रों में बारिश की आशंका से ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी वैज्ञानिक रॉय ने बताया कि धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। मैदानी इलाकों में परसों गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसलिए पंजाब और हरियाणा जैसे क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में रह सकती है गर्मी, तापमान 45 से 47 डिग्री रहने की आशंका
हीटवेव की स्थिति पर बात करते हुए रॉय ने कहा कि पूर्वी भारत, गंगा के किनारे बसे पश्चिम बंगाल के इलाके और ओडिशा में संकट दिख सकता है। इन क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है। हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के गंगा वाले भागों में कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट रहेगा। वहीं, बिहार, झारखंड जैसे पूर्वी राज्यों और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण जैसे दक्षिणी क्षेत्र अगले दो से पांच दिन तक गर्मी के साये में रहेंगे।

शिमला-कांगड़ा सहित हिमाचल के 10 जिलों में आंधी-बारिश 
आईएमडी ने शुक्रवार को भविष्यवाणी की थी कि अगले 48 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में आंधी, ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। आईएमडी शिमला ने बताया कि अगले 48 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना सहित अलग-अलग स्थानों में बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

केरल के लिए आईएमडी का अलर्ट
आईएमडी ने शनिवार को केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने एक बयान में कहा कि 27 और 28 अप्रैल को इन जिलों के कई क्षेत्रों में लू की स्थिति रहेगी। आईएमडी की मानें तो पलक्कड़ में तापमान 41 डिग्री तो कोल्लम और त्रिशूर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है। आईएमडी ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हीटस्ट्रोक से मौत भी हो सकती है, इसलिए सावधानी जरूर बरतें। उन्होंने कहा कि लोग बाहर छाता लेकर निकलें और खूब पानी पीएं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here