मध्य प्रदेश: नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह के बीच अहम बैठक

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने शास्त्री भवन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री शिवराज ने अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम नई सहकारिता नीति बना रहे हैं, जिसका ड्राफ्ट हमने गृह मंत्री को सौंपा है। 

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में हम नई सहकारिता नीति बना रहे हैं। हमने व्यापक पैमाने पर नीति आयोग, सहकारिता और अन्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा की है कि कैसे अलग-अलग क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से लोगों की आय बढ़ें ? उन्होंने कहा कि आज उसका ड्राफ्ट हमने गृह मंत्री अमित शाह जी जो सहकारिता मंत्री भी हैं उन्हें सौंपा है और इस पर चर्चा करने के लिए मैंने उनसे आग्रह किया है कि वो भोपाल आए और हम एक सहकारिता सम्मेलन करेंगे जिसमें हम ये नई सहकारिता नीति जारी करेंगे। 

महापौर प्रत्याशियों पर चर्चा की संभावना

मुख्यमंत्री शिवराज के दिल्ली दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि इस दौरे में मुख्यमंत्री शिवराज महापौर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे। कहा जा रहा है कि भाजपा के महापौर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान दिल्ली से हो सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज इस विषय पर पार्टी नेतृत्व से बातचीत कर सकते हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने पार्टी ऑफिस में करीब आधे घंटे तक नेताओं के नामों को लेकर चर्चा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here