मध्य प्रदेश: माफियाओं से मुक्त कराई हजारों एकड़ जमीन गरीबों में बाटेंगे- सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया। तमाम राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिसरोद में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम मिसरोद को स्मार्ट सिटी बनाकर छोड़ेंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हैदराबाद जाने से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मिसरोद अब गांव नहीं बल्कि विकसित शहर है। मैं वचन देने आया हूं कि मिसरोद को स्मार्ट सिटी बना कर छोड़ेंगे। विकास के जितने भी आयाम हैं, जैसे पुल, पुलिया, सड़क, पार्क सहित सभी जरूरी नागरिक सुविधाओं को मिसरोद में सुदृढ़ किया जाएगा। विकास के सभी माध्यमों को हम पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन से लेकर पक्के मकान तक दिए जाएंगे। हमने 21 हजार एकड़ जमीन को माफियाओं से छुड़ाया है, कई जगह तो बुलडोजर चलाकर छुड़वाया है, हम उसे गरीबों में बांट देंगे। उन्होंने कहा कि हम सब काम करेंगे।

भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अपना संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने युवा, उद्योग, रोजगार, नगरीय निकायों में सुशासन एवं कुशल प्रबंधन समेत कई वादे किए। इसके साथ ही भाजपा ने वादा किया कि शहरों में भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण की गई जमीनों को मुक्त कराकर आवास, पार्क, खेल परिसर, कम्यूनिटी हॉल बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here