मध्यप्रदेश:छतरपुर में मुख्यमंत्री का पुतला फुंकने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव निरस्त होने के विरोध में जिले की ग्राम पंचायत बनगांय में सीएम-पीएम के पुतले की अर्थी निकाली और पुतला दहन किया। उनका कहना था कि चुनाव के लिए हमने बहुत-कुछ दांव पर लगाया था। पुतला दहन करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार बनगांय के प्रत्याशी बुधवार को एक जगह एकजुट हुए। सभी ने मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पुतले की अर्थी निकाली। इसमें बैंड बाजे भी शामिल किए गए। सीएम-पीएम की फोटो लगाकर पुतला दहन किया।

उनका कहना था कि प्रत्याशियों से नोड्यूज आदि के नाम पर मोटी-मोटी रकम जमा करा दी। प्रचार के लिए खर्च किया है और चुनावी माहौल जब गर्माने लगा तो चुनाव निरस्त कर दिए। यह चुनाव पार्टी का चुनाव नहीं था, यह जनता से जुड़ा हुआ चुनाव था। जिसे निरस्त किया जाना गलत है। इस हंगामे के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात था। इधर पुतला दहन करने आए शिवाजी मिश्रा, कल्लू प्रजापति, देवेंद्र पटेल को नौगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here