माफिया हरदीप उर्फ गोगी की 96 लाख की संपत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर में पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए माफिया हरदीप उर्फ गाेगी की 96 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की। हाल में ही पुलिस ने गैंगस्टर व कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की संपत्ति भी गैंगस्टर एक्ट में जब्त की थी।

थाना पुरकाजी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हरदीप उर्फ गोगी पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी बढीवाला थाना पुरकाजी मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत उसकी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त हरदीप उर्फ गोगी वर्ष 2009 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अभियुक्त हरदीप उर्फ गोगी हिस्ट्रीशीटर (H.S.- 13A) अपराधी है, जिसके विरुद्ध अवैध शराब तस्करी जैसी संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरदीप उर्फ गोगी के 0.1382 हैक्टेयर जमीन पर बने मकान को जब्त कर दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त हरदीप उर्फ गोगी की अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जिसकी कीमत लगभग 96 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here