महाराष्ट्र: फेसबुक लाइव के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहे। दरअसल, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी है। 

पद छोड़ने को तैयार हैं ठाकरे

शरद पवार से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक उनसे यह कहते हैं कि वह उन्हें (उद्धव ठाकरे) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। अगर शिव सैनिकों को लगता है कि वह (उद्धव ठाकरे) पार्टी का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं तो वह शिवसेना अध्यक्ष पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। 

शिंदे ने व्हिप को बताया गैरकानूनी

एकनाथ शिंदे ने विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी जारी करते शिवसेना के व्हिप को गैरकानूनी बताया। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बने रहने को लेकर 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल के पास भेजी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here