महाराष्ट्र : पेट में तेज दर्द के बाद शरद पवार अस्पताल में भर्ती, कल होनी है सर्जरी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है। एक दिन बाद बुधवार को पवार की एक सर्जरी होनी थी लेकिन उसके पहले ही दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मंगलवार को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। NCP नेता नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी है।

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हमारे प्रार्टी के प्रमुख शरद पवार को एंडोस्कोपी और सर्जरी के लिए कल (बुधवार, 31 मार्च) अस्पताल में भर्ती होना था, लेकिन उन्हें आज पेट में बहुत दर्द हुआ है, इस वजह से उन्हें आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले 29 मार्च को भी शरद पवार को पित्ताशय में समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 31 मार्च 2021 को उनकी सर्जरी होने वाली है। मंत्री ने कहा कि वो ब्लड थिनिंग मेडिकेशन (रक्त को पतला करने वाली दवा) ले रहे थे, जिसे रोक दिया गया है।

NCP प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें 31 मार्च 2021 को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी। इसलिए उनके सभी कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिए गए हैं।  

इससे पहले रविवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद शरद पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी। बुधवार (31 मार्च को) उनकी गॉल ब्लैडर की सर्जरी होनी थी, लेकिन मंगलवार दोपहर को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आज ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here