टीवी शो ‘डांस दीवाने’ के 18 क्रू मेंबर्स हुए कोरोना संक्रमित, स्वस्थ हैं शो के जज

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मेजबानी वाले लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ की टीम के लगभग 18 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फिल्म उद्योग कर्मचारी संघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘कलर्स’ चैनल के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है, कि ‘डांस दीवाने’ की तीसरे संस्करण की टीम के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्होंने संक्रमितों की वास्तविक संख्या नहीं बताई।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के महासचिव अशोक दूबे के अनुसार, कार्यक्रम की टीम के 18 सदस्य वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक ही शो के सेट पर इतने बड़े पैमाने पर लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना बेहद अफसोसजनक है और सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। 

दूबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘दो दिन पहले यूनिट के 18 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे घरों में पृथक वास में हैं। उनकी जगह दूसरे लोगों से काम लिया गया, जिसके बाद शूटिंग पूरी हुई।’ उन्होंने कहा कि माधुरी दीक्षित और शो के अन्य जज स्वस्थ हैं। बता दें कि माधुरी दीक्षित के अलावा इस शो को धर्मेश और तुषार कालिया जज करते हैं, जबकि राघव जुएल शो को होस्ट करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here