जैसलमेर में बड़ा हादसा, वायुसेना का विमान क्रैश

राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया. हादसा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. क्रैश होने के बाद टोही विमान में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है. विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

आग लगने से टोही विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है. घटनास्थल पर वायुसेना के अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. हादसे वाले इलाके को सील कर दिया गया है. हादसे की जांच की जा रही है. टोही विमान मानव रहित होता है.

सुबह हुआ हादसा, सहम गए ग्रामीण

घटना आज सुबह की है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आसमान से तेज गति से विमान जमीन पर आकर गिरा. विमान गिरने से जोर का धमाका हुआ. सुबह-सुबह हुए धमाके से लोग डर गए. जिस स्थान पर विमान गिरा वहां आग की लपटें निकल रही थी. डर के कारण कोई घटनास्थल के नजदीक नहीं जा रहा था. घटना की जानकारी वायुसेना के अधिकारियों को हुई.

जलकर खाक हुआ विमान

घटना की खबर पर वायुसेना के अधिकारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई. घटनास्थल पर विमान का मलबा बिखरा हुआ है जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. हादसे की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल वायुसेना और पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. टोही विमान गिरने की खबर जिले में फैल गई.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इससे पहले भी जैसलमेर में विमान हादसे हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here