मोबाइल चोरी की वारदातों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जन भर से ज्यादा लोगों को लौटाये उनके मोबाइल

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा पुलिस ने जिले से गुम एवं चोरी हुए मोबाइल की खोजबीन के लिए एक विशेष टीम बनाकर उन्हें मोबाइल की खोजबीन के लिए जिम्मेदारी दी है। जांजगीर के एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने साइबर सेल और थानों से 5 लोगों की टीम बनाकर पिछले चार पांच महीने में जिले से गुम एवं चोरी हुए मोबाइल को ढूंढने का जिम्मा सौंपा है जिसके तहत इस विशेष टीम ने एक हफ्ते में करीब 60 मोबाइल ढूंढ कर बरामद कर लिये हैं और आज दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल के मालिकों को उनके मोबाइल वापस कर दिये हैं।

जिला सहित कई शहरों में लॉकडाउन से पहले सार्वजनिक जगहों में हर रोज भारी मात्रा में मोबाइल व पर्स चोरी होने की वारदात सामने आती थी। चोरी हो जाने के बाद पीड़ित अपनी शिकायत लिखाने के लिए थाना पहुंचते हैं लेकिन यहां ज्यादातर मामलों में पुलिस केवल आवेदन लेकर औपचारिकता निभा देती है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पीड़ित पर मोबाइल गुम होने का दबाव बनाकर आवेदन भी ले लेते हैं। आवेदन के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की औपचारिकता निभा दी जाती है। इन सब कारणों को देखते हुए एसपी पारुल माथुर ने क्षेत्र में गुम व चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। 

अधिकारियों के निर्देश पर टीम द्वारा विभिन्न थानों में गुम व चोरी हुए मोबाइल संबंधी आवेदन मंगाए गए और उन्हें विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चोरी व गुम हुए मोबाइलों के ईएमआई नंबर सहित अन्य नंबरों को ट्रेस किया गया। इस दौरान मोबाइल का लोकेशन मिलने के बाद विशेष टीम जांजगीर-चांपा, बिलासपुर ,कोरबा ,मुंगेली में के कई शहर व गांवों तक पहुंची और चोरी व गुम हुए मोबाइलों को उपयोग कर रहे लोगों से 60 मोबाइलों को बरामद कर किया और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

 जांजगीर एसपी पारुल माथुर ने बताया कि पिछले चार-पांच महीनों से मोबाइल गुम या चोरी होने की विभाग को कई आवेदन मिला हैं जिसे विशेष टीम बनाकर खोजा जा रहा है आज कई बरामद मोबाइल उनके मालिको को कार्यलय बुलाकर सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here