मर्डर केस: पर्दाफाश,4 साथियों ने मिलकर उतारा था युवक को मौत के घाट

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर केस को आखिरकार सुलझा लिया है। दरअसल मंगलवार को अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम लटिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी जिसे पत्थर से कुचलकर आग के हवाले कर दिया गया था। जांच में पता चला कि शव अकलतरा क्षेत्र के ही बलभद्र नाम के व्यक्ति का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि चोरी के मवेशियों के पैसे के बटवारे को लेकर मृतक और उसके चार साथियो के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद चारों ने मिलकर बलभद्र को लटिया भाराखार में बुलाया और लाठी व एक बड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर शव की पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल से उसके शव को जला दिया था।

पुलिस ने फिलहाल चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी रतन यादव की खोजबीन कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम रामलाल श्रीवास अशोक यादव एवं योगेश्वर प्रसाद पांडे है सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here