बहुमत वाली सरकार लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा: आकाश आनंद

मायावती के उत्तराधिकारी और बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आकाश ने कहा है कि अगर इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आती है तो संविधान खतरे में आ जाएगा. टीवी9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में आकाश ने कहा केवल BJP ही नहीं, अगर कोई भी पॉलिटिकल पार्टी फुल मेजोरिटी के साथ सत्ता में आती है तो ये संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा है.

मायावती को पीएम बनाना हमारा मिशन

आकाश आनंद ने कहा कि मायावती को पीएम बनाना हमारा मिशन है. इसके लिए देश का हर कार्यकर्ता काम कर रहा है. बहुजन समाजवादी पार्टी का हरेक कार्यकर्ता काम कर रहा है. सपोर्टर-वोटर काम कर रहा है. हम अकेले इसके लिए काम नहीं कर रहे हैं. देश की डेढ़ करोड़ जनता काम कर रही है. बीएसपी का वोटर साइलेंट है. आकाश ने कहा कि मायावती जी पूरी तरह से सक्रिय हैं.

नरेंद्र मोदी जी के सामने बहन जी

आकाश से जब ये पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के सामने कौन है? इसके जवाब में आकाश आनंद ने कहा कि मोदीजी के सामने बहन जी हैं. बहन जी ने अपने 2007 से 2012 के कार्यकाल में बहन जी ने जितना रोजगार दिया, उतना नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र सरकार में रहते हुए नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए ये कहना सही नहीं होगा कि मोदी के सामने कौन है?

परिवारवाद के सवाल पर क्या बोले आकाश?

वहीं, परिवारवाद के सवाल पर जब आकाश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को पहले अपने घर में देखना चाहिए. हमारे जो गृह मंत्री अमित शाह जी, उनके बेटे कहां है, राजनाथ सिंह जी हैं, उनके बेटे पंकज सिंह कहां हैं, सीतारमण जी किसकी बेटी हैं…वो जो परिवारवाद वाला जो नैरेटिव है, उसे पहले अपने घर में इवैल्यूएट करें फिर दूसरों पर उंगली उठाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here