जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- जाने वाले जाते रहते हैं, हम रोक नहीं सकते

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर कहा. “जाने वाले जाते रहते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते.” खडगे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. खड़गे ने कहा, “यह उनका फैसला था, उनका यहां कांग्रेस पार्टी में भी भविष्य था. हालांकि जो भी हो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.” बता दें लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

भाजपा में शामिल होने के बाद प्रसाद ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री मोदी, शाह और नड्डा को धन्यवाद देते हुए प्रसाद ने कहा कि उन्होंने बहुत विचार-मंथन के बाद यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘आज से मेरे राजनीतिक जीवन का एक नया अध्याय शुरु हो रहा है.’’

भगवा दल में शामिल होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अनुभव किया कि अगर देश में असली मायने में कोई राजनीतिक दल है तो वह भाजपा ही है. उन्होंने कहा, ‘‘बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र विशेष के होकर रह गए हैं. आज देश हित के लिए कोई दल और नेता सबसे उपयुक्त है और वह मजबूती के साथ खड़ा है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.’’

प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नि:स्वार्थ भाव से भारत की सेवा कर रहे हैं और सभी चुनौतियों का डट कर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस नये भारत का निर्माण कर रहे हैं उसमें मुझे भी छोटा सा योगदान आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए करने को मिलेगा. यह विचार करके मैं आज इस निर्णय (भाजपा में शामिल होने के) पर पहुंचा हूं.’’

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस में रह कर वह जनता के हितों की रक्षा नहीं कर पा रहे थे इसलिए वहां बने रहने का कोई औचित्य नहीं था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here