ममता ने पूछा सीएए विधेयक संसद में क्युँ नहीं लाते?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री पर हमला बोला तो ममता बनर्जी ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई। एक संवाददाता सम्मेलन में ममता ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अमित शाह और केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला। ममता ने कहा, गृह मंत्री को देखना चाहिए कि दिल्ली के जहांगीरपुरी, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में क्या हुआ, बंगाल की चिंता न करें। भाजपा का काम है विभाजन पैदा करना। उन्होंने गृह मंत्री के रूप में क्या किया है? उन्होंने ईद के दिन भी की हिंसा। 

आग से मत खेलो, जनता करारा जवाब देगी
सीएम ममता ने कहा, देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने का काम न करें। आग से मत खेलो, जनता करारा जवाब देगी। सीएए विधेयक पर कहा कि यह समाप्त हो गया है। वे इस विधेयक को संसद में क्यों नहीं ला रहे हैं? मैं नहीं चाहती कि नागरिकों के अधिकारों पर अंकुश लगे। हम सभी को एक साथ रहना है, एकता हमारी ताकत है। 

आज, वह (अमित शाह) यहां बीएसएफ की राजनीतिक क्षेत्र में घुसपैठ कराने आए थे। ममता ने कहा, मैं आपका सम्मान करती हूं क्योंकि आप गृह मंत्री हैं। मेरा मार्गदर्शन न करें या बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए न कहें। यह आपका कर्तव्य है कि आप गौ तस्करी, घुसपैठ को रोकें और सीमाओं पर शांति सुनिश्चित करें। 

विपक्ष की एकता के बारे में पूछा गया तो ममता ने कहा, ऐसा न सोचें कि खेल खत्म गया है। मुझे लगता है कि अच्छी भावना लौटेगी और वे एक साथ आएंगे। हमें मजबूती और साहस के साथ लड़ाई लड़नी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here