लाउडस्पीकर विवाद: तुष्टीकरण से बचें राज्य सरकार- अनुराग ठाकुर

अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद महाराट्र से निकलकर पूरे देश में इन दिनों चर्चा का केंद्र बन चुका है। इन सब के बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का भाी लाउडस्पीकर मामले को लेकर बयान सामने आया है। ठाकुर ने कहा कि नियम सबके लिए एक बराबर है, सबको एक नजर से देखना चाहिए। अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज में किसी तरह का तनाव न हो इसका प्रयास स्थानीय प्रशासन को करना चाहिए। महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य जगहों में जो देखने को मिल रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं और राज्यों की सरकारों को उचित कदम उठाने चाहिए और तुष्टीकरण राजनीति से परहेज करना चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण कानून को एक तरफ रखकर नियम अलग-अलग बनाने का जो प्रयास किया जाता है वो नहीं होना चाहिए। नियम सबके लिए एक बराबर है, सबको एक नजर से देखना चाहिए। इसके साथी ही एफटीआईआई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एफटीआईआई से बहुत सारे फिल्म जगत के बड़े-बड़े हस्तियों ने शिक्षा प्राप्त कर अपना और देश का नाम रौशन किया है। हमारा प्रयास है कि बढ़ती चुनौतियों और लगातार बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के बदलाव के कारण अपने विद्यार्थियों के लिए नए कोर्स शुरू कर सके।

गौरतलब है कि इन दिनों देश में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इसे लेकर राज ठाकरे की ओर से भी कहा गया था कि ये विरोध किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है बल्कि ये सामाजिक मामला है धार्मिक नहीं। लाउडस्पीकर से दूसरों को दिक्कत होती है। अगर गलत तरीके से लाउडस्पीकर मंदिरों पर लगा है तो उसे भी उतारना चाहिए। हम किसी भी धार्मिक स्थल पर नियमों को तोड़ने वाले लाउडस्पीकर के पक्ष में नहीं हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here