सोनिया से नहीं मिली ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली दौरे के दौरान मुलाकात के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर बिफर गईं, जबकि सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह 30 नवंबर को मुंबई जा रही हैं और मुंबई में वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के विस्तार में जुटी ममता बनर्जी के रिश्ते कांग्रेस के साथ खराब हो रहे हैं और कांग्रेस के नेताओं को ममता बनर्जी तोड़ रही हैं.

बता दें कि पिछले दिल्ली दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की थी, लेकिन इस दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से कोई मुलाकात नहीं की है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल पंजाब चुनाव को देखते हुए वे लोग काफी व्यस्त हैं. इस कारण उन्होंने मिलने का समय भी नहीं मांगा था. बार-बार सोनिया के संबंध में पूछने पर ममता बनर्जी ने कहा कि वह सभी को उनके सवाल लिए संतुष्ट नहीं कर सकती हैं.

30 नवंबर को मुंबई जाएंगी, शरद और उद्धव से करेंगी मुलाकात

ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट को लेकर 30 नवंबर को मुंबई जा रही हैं. वहां वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा कि वह वाराणसी भी जाएंगी और वहां दीया जलाएंगी. हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वह वाराणसी कब जाएंगी.

त्रिपुरा में हिंसा का मुद्दा उठाया, यूपी चुनाव में सपा को देंगी सहयोग 

त्रिपुरा जाने के संबंध में पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी कि वह त्रिपुरा कब जाएंगी. हालांकि ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले का मुद्दा उठाया है. सायनी घोष पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. यह ठीक नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here