एनआईए टीम पर हमले पर ममता बनर्जी ने कही चौंकाने वाली बात

बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमले को लेकर राज्य की टीएमसी सरकार और सीएम ममता बनर्जी विपक्षियों के निशाने पर हैं। अपने ऊपर हो रहे हमलों को लेकर अब ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दक्षिण दिनाजपुर में एक चुनावी सभा से इतर ममता बनर्जी ने एनआईए पर हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि ‘उन्होंने (एनआईए) आधी रात में छापेमारी क्यों की? क्या उन्होंने पुलिस से इसकी इजाजत ली? स्थानीय लोगों ने वही किया, जो किसी अजनबी के उनकी जगह पर आने पर उन्हें करना चाहिए था। वे (एनआईए) चुनाव से ठीक पहले लोगों को गिरफ्तार क्यों कर रहे हैं?’ 

महिलाओं पर हमला होगा तो क्या वो चुप रहेंगी?
ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा को क्या लगता है कि वे हर बूथ एजेंट को गिरफ्तार कर लेंगे? एनआईए को क्या अधिकार है? ये सब भाजपा के समर्थन के लिए हो रहा है। हम पूरी दुनिया को भाजपा की गंदी राजनीति के बारे में बताएंगे।’ ममता बनर्जी ने दावा किया कि साल 2022 में पटाखे फोड़ने के मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम सुबह-सुबह पहुंच गई थी। भूपतिनगर की महिलाओं ने हमला नहीं किया था, बल्कि एनआईए की टीम द्वारा हमला किया गया था। अगर महिलाओं पर हमला होगा तो क्या वो चुप रहेंगी? ममता बनर्जी ने कहा कि ‘वह सिर्फ एनआईए के कुछ घरों में छापेमारी का विरोध कर रहीं थी।’

‘चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करे’
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करे और भाजपा द्वारा संचालित आयोग न बने।’ राज्य के पुलिस अधिकारियों के तबादले पर ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि ‘ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग के अधिकारियों के तबादले क्यों नहीं किए जा रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए, सीबीआई भाजपा के भाई हैं और ईडी और आयकर विभाग, भाजपा के फंडिंग बक्से हैं।’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘चुनाव में सभी को बराबर का मौका मिलना चाहिए।’

शशि पांजा ने भाजपा पर बोला हमला
टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि भाजपा के पास महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नहीं है। जिस इंसान के नौकरी नहीं है, वह कैसे अमृतकाल के बारे में सोच सकता है? भाजपा सिर्फ भविष्य की बात करती है। बंगाल में विश्वविद्यालयों को कथित गलत इस्तेमाल पर राज्यपाल द्वारा न्यायिक जांच के आदेश पर टीएमसी नेता ने कहा कि ‘अभी देश में चुनाव आचार संहिता लागू है। अभी राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं है और सिर्फ चुनाव आयोग ही कोई कार्रवाई कर सकता है।’

दरअसल एनआईए की एक टीम शनिवार को साल 2022 के बम विस्फोट मामले में जांच के लिए भूपतिनगर पहुंची थी। एनआईए टीम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोलकाता ला रही थी। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने एनआईए टीम के वाहनों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई अधिकारी घायल हुए। इस मामले को लेकर भाजपा टीएमसी सरकार पर हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि ममता बनर्जी के शासनकाल में राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और पुलिस की मिलीभगत से ये सब हो रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here