बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर हमला करने वाला शख्स था हत्या का दोषी: पुलिस

राकेश टिकैत पर 30 मई को हमला करने वाला एक आरोपी हत्या के मामले में दोषी करार दिया जा चुका है। वह अच्छे आचरण के लिए जेल से रिहा किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) शरणप्पा एसडी ने कहा, ‘शिवकुमार अत्रि (52) हत्या के मामले का दोषी है जिसे अच्छे आचरण के लिए 2015 में हसन जेल से रिहा किया गया था।’ उन्होंने कहा कि आरोपियों से जुड़े अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। टिकैत पर माइक से हमला करने और स्याही फेंकने के मामले में आरोपी तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

भरी सभा में भिड़ गए थे समर्थक

घटना के कुछ ही देर बाद आयोजकों और शरारती तत्वों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। घटना के समय टिकैत के सहयोगी नेता युद्धवीर सिंह भी मौजूद थे। अपने ऊपर फेंकी गई स्याही के बाद टिकैत ने कहा था कि ये जिम्मेदारी यहां की पुलिस की है। पुलिस ने यहां सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया। पूरी तरह से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है।

वीडियो पर सफाई देने पहुंचे थे टिकैत

दरअसल, टिकैत एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने पहुंचे थे। इस वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था। राकेश और युद्धवीर ये कहने पहुंचे थे कि वे इसमें शामिल नहीं हैं और धोखेबाज किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां भी फेंकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here