मंडाविया ने की आईजीआई एयरपोर्ट पर कोरोना जांच सुविधा की समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच और कोविड परीक्षण सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने चीन सहित कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच यह दौरा किया।

इससे पहले सरकार ने हर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों में से दो फीसदी के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा, चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए एक जनवरी से कोविड निगेटिव रिपोर्ट देना अनिवार्य बनाया गया है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

जानकारी के मुताबिक, जांच भारत की यात्रा से 72 घंटे पहले तक कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही प्रस्थान से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट ‘एयर सुविधा’ पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। मंडविया ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा सिस्टम और आरटी-पीसीआर जांच की सुविधाओं का नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाकर निरीक्षण किया।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। फिर चाहे उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को नागर विमानन सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा कि कुछ देशों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है। इन देशों में विशेष रूप से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान शामिल हैं। नियम एक जनवरी से प्रभाव में आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here