मनीष सिसोदिया बोले- ‘जब तक वैक्सीन नहीं तब तक स्कूल नहीं’

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एक न्यूज चैलन को दिए गए इंटरव्यू में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं तब तक स्कूल नहीं. मनीष सिसोदिया ने कहा, “स्कूलों के जल्द खुलने की कोई संभावना नहीं है. कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को तब तक स्कूल नहीं भेजना चाहता, जब तक उन्हें यह आश्वासन नहीं दिया जाता है कि वे सुरक्षित रहेंगे.” उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोई भी माता-पिता इस समय अपने बच्चों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेंगे.

उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में अभी स्कूल खुलने लायक परिस्थितियां नहीं है. अभी स्कूल खोलने का मतलब है कि अपने बहुत सारे बच्चों को कोरोना की तरफ ले जाना, ये ना आप चाहेंगे और ना मैं चाहूंगा. इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा कि अगले नोटिस तक शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे. 

उस समय उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह निर्णय माता-पिता की प्रतिक्रिया पर आधारित होगा. “हम माता-पिता से प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहे हैं… वे इस बारे में चिंतित हैं कि क्या स्कूलों को फिर से खोला जाना सुरक्षित है … या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here