मंसूरपुर थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग चौकीदारों को बिठाया फर्श पर

मुजफ्फरनगर। यूं तो यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। कभी रिश्वत लेने के नाम पर तो कभी असहाय लोगों के शोषण को लेकर यूपी पुलिस के किस्से अखबारों के पन्नों पर छपकर सुर्खियां बटोरते है। यूपी पुलिस का नया कारनामा जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर से सामने आया है। जहां एक वीडियो में थाना प्रभारी निरीक्षक चौकीदारों की बेज्जती करते दिखाई दे रहे है। एक मीटिंग में इस्पेक्टर साहब खुद कुर्सी पर बैठकर चौकीदारों को अपने पैरों में जमीन पर बैठाकर उनकी बेज्जती करते हुए मीटिंग कर रहे है।
दरअसल आपको बता दें मंसूरपुर थाने के नवनियुक्त थाना प्रभारी मुकेश कुमार गौतम ने इलाके के 30 चौकीदारों को थाने में इलाके के अपराधियों को लेकर उनकी जानकारी जुटाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम अपने कुछ सब इंस्पेक्टरों के साथ कुर्सी पर बैठकर इलाके के बुजुर्ग चौकीदारों को अपने पैरों में जमीन पर बैठा कर मीटिंग कर रहे हैं। चौकीदारों को कदमों में बैठाने वाली वीडियो से साफ जाहिर होता है कि इंस्पेक्टर साहब शायद इलाके के चौकीदारों को अपने सामने कुर्सी पर बैठाना उचित नहीं समझते, जिसके चलते इस्पेक्टर साहब ने सभी चौकीदारों को जमीन पर बैठा दिया और खुद दरोगाओं के साथ कुर्सी पर बैठकर उनके साथ अपराध को लेकर बैठक की। वही सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर साहब की कुर्सी पर बैठकर चौकीदारों के साथ अपराध पर यह मीटिंग खूब सुर्खियां बटोर रही है और जिले के नागरिक चौकीदारों की अनदेखी को लेकर जमकर इस्पेक्टर की किरकिरी कर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here