तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स अब भी 50000 के नीचे, निफ्टी 104 अंक ऊपर खुला

घरेलू शेयर बाजार में बना तेजी का दौर बुधवार को बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली की वजह से थम गया। बीएसई सेंसेक्स 290 पॉइंट यानी 0.58% गिरकर 49,902.64 पॉइंट पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 77.95 पॉइंट यानी 0.52% की गिरावट के साथ 15,030.15 पॉइंट पर रहा। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.13% की गिरावट आई जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.58% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी स्मॉल कैप में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुझान रहा।

BSE सेंसेक्स

BSE सेंसेक्स

बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बना दबाव

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में आई गिरावट की वजह बैंकिंग और ऑटो शेयर रहे। इस पर HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक में बिकवाली का दबाव बना। निफ्टी को सपोर्ट देने वाले शेयरों में RIL, इंफोसिस, TCS, SBI और नेस्ले शामिल रहे। निफ्टी आज नकारात्मक रुझान के साथ खुला और पूरे दिन कमजोरी के साथ सीमित दायरे में रहा। यह पिछले सत्र के निचले लेवल से नीचे चला तो गया, लेकिन पूरे समय 15,000 से ऊपर ही रहा।

निफ्टी के सेक्टर इंडेक्स

निफ्टी के सेक्टर इंडेक्स

रियल्टी, फार्मा और एनर्जी शेयरों का सपोर्ट


आज एनएसई के लगभग आधे सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी का रुझान रहा। फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और FMCG इंडेक्स में 0.03% से लेकर 0.98% तक की गिरावट आई। रियल्टी इंडेक्स में 2.15%, मीडिया में 2.01%, फार्मा में 1.22%, एनर्जी में 0.55%, सरकारी बैंक में 0.24% और IT इंडेक्स में 0.09% की मजबूती आई। NSE निफ्टी के 22 शेयरों में मजबूती है जबकि 27 शेयर कमजोर हुए। बीएसई सेंसेक्स के 9 शेयरों में तेजी जबकि 16 शेयरों में गिरावट आई है।

15,350 पॉइंट की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है निफ्टी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया के मुताबिक, निफ्टी अगर 14,950-15,000 पॉइंट से ऊपर बना रहता है तो पहले 15,200 फिर 15,350 पॉइंट की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है। बिकवाली होने पर इसको पहले 14,900 और इसके बाद 14,800 पॉइंट के पास खरीदारी का सपोर्ट मिल सकता है। वायदा बाजार के सौदों के आंकड़े निफ्टी के 14,700 से 15,300 पॉइंट के दायरे में संकेत दे रहे हैं।

संभालने में लगे रहे सन फार्मा और IOC जैसे दिग्गज शेयर

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार को संभालने में जुटे शेयरों की बात करें तो उनकी लिस्ट में BHEL, HPCL, UBL, सन फार्मा, ल्यूपिन, अपोलो हॉस्पिटल, बाटा इंडिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा, जुबिलेंट फूड, IOC और अशोक लीलैंड का नाम रहा। वहीं, बाजार पर दबाव बनाने वाले शेयरों में PNB, HDFC, JSW स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, M&M फाइनेंशियल सर्विसेज, ITC और L&T के शेयरों में हुई जमकर बिकवाली से बाजार पर बड़ा दबाव बना।

सेंसेक्स और निफ्टी ठोस बढ़त के साथ बंद हुए थे

जहां तक घरेलू बाजारों की बात है, तो मंगलवार को यहां के अहम शेयर सूचकांक लगातार दूसरे दिन ठोस बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 612.60 पॉइंट के उछाल के साथ 50,193.33 पॉइंट पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 184.95 अंक की बढ़त के साथ 15,108.10 अंक पर रहा था।

52 वीक हाई पर गए शेयर


एनएसई के निफ्टी इंडेक्स में शामिल इंडियन ऑयल और UPL के शेयरों ने आज 52 वीक हाई छुआ। जिन दूसरे शेयरों ने आज 52 हाई का लेवल छुआ, उनमें अडाणी ट्रांसमिशन, बिड़ला कॉरपोरेशन, एडवांस्ड एंजाइम टेक, सोलारा एक्टिव और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स शामिल रहे।

रिजल्ट और डिविडेंड
आज क्लैरिएंट केमिकल्स, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, हैरिटेज फूड्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडियन ऑयल, जेके टायर, प्रिज्म जॉनसन, राणे इंजन, SML ईसुजू, टैनला प्लेटफॉर्म्स, TD पावर, जुआरी एग्रो के वित्तीय नतीजे आए हैं।

  • क्लैरिएंट केमिकल्स को मार्च क्वॉर्टर में 10.97 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल मार्च तिमाही में इसका मुनाफा 15.4 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने दिसंबर क्वॉर्टर में 13.2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। यह सालाना आधार पर 29% कम और तिमाही आधार पर 17% कम है। कंपनी ने हर शेयर पर 15 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज को मार्च तिमाही में 187 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल मार्च क्वॉर्टर में इसका प्रॉफिट 107 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 190 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। यह सालाना आधार पर 75% ज्यादा लेकिन तिमाही आधार पर 1.5% कम है। कंपनी ने हर शेयर पर 6 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • इंडो रामा सिंथेटिक्स को मार्च तिमाही में 129 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में कंपनी को 50.1 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। कंपनी ने दिसंबर क्वॉर्टर में 76.2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। कंपनी के शेयरों में 11 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बेहतर बनाने के लिए 600 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगी और पेट रेसिन प्लांट लगाएगी।
  • TCI एक्सप्रेस को मार्च क्वॉर्टर में 42.6 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में कंपनी का प्रॉफिट 19 करोड़ रुपए रहा था। इसने दिसंबर क्वॉर्टर में 33.60 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। प्रॉफिट सालाना आधार पर 142% जबकि तिमाही आधार पर 27% बढ़ा है। कंपनी ने हर शेयर पर दो रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • SML इसुजू को मार्च तिमाही में 20.10 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। पिछले साल मार्च क्वॉर्टर में इसका लॉस दो करोड़ रुपए रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 26.40 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
  • इंडियन ऑयल को मार्च क्वॉर्टर में 8,800 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल मार्च क्वॉर्टर में 5,158 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। दिसंबर क्वार्टर में कंपनी ने 4,917 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने हर शेयर पर डेढ़ रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • हैरिटेज फूड्स को मार्च तिमाही में 24.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले मार्च क्वॉर्टर में कंपनी को 209 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी को 26.4 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने हर शेयर पर 5 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • प्रिज्म जॉनसन को मार्च क्वॉर्टर में 157 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल मार्च क्वॉर्टर में कंपनी को 37.9 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 47.2 करोड़ रुपए था। इस तरह प्रॉफिट तिमाही आधार पर तिगुना से ज्यादा हो गया है। कंपनी के शेयर ने आज 52 वीक हाई बनाया है।
  • राणे इंजन वॉल्व को मार्च क्वॉर्टर में 50 लाख रुपए का नेट लॉस हुआ है। कंपनी को पिछली मार्च तिमाही में 3.4 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 14.2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर 28% बढ़ी है।

एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला रुझान

हांगकांग के हेंगसेंग और कोरिया के कोस्पी में मजबूती रही है जबकि जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में लगभग दो फीसदी की गिरावट आई है।

एशियाई शेयर बाजार

एशियाई शेयर बाजार

यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत
बुधवार को यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत रही है। इनमें अब भी 0.70 से 1% तक की गिरावट है।

यूरोपीय शेयर बाजार

यूरोपीय शेयर बाजार

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद

मंगलवार को सभी अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.78% की गिरावट के साथ 267.13 अंक नीचे 34,060.70 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.56% की गिरावट के साथ 75.41 अंक नीचे 13,303.60 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 35.45 पॉइंट नीचे 4,127.84 पर बंद हुआ था। इधर, फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

FII और DII डेटा

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII), दोनों ने घरेलू बाजार में जमकर बिकवाली की। NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 19 मई को FII ने शुद्ध रूप से 697.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि DII ने शुद्ध रूप से 852.52 करोड़ रुपए बेचे। यानी, दोनों ने जितने के शेयर खरीदे, उससे इतनी ज्यादा कीमत के शेयर बेचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here