मारुति सुजुकी ने हिसाशी ताकेची को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) (MSI) ने गुरुवार को कहा कि उसने एक अप्रैल, 2022 से Hisashi Takeuchi (हिसाशी ताकेची) को नया मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रबंध निदेशक) और सीईओ नियुक्त किया है। 

कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में ताकेची को 1 अप्रैल से सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2022 को Kenichi Ayukawa (केनिची आयुकावा) का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इसलिए नई नियुक्ति की गई है।

एक सुगम परिवर्तन के लिए, आयुकावा 30 सितंबर, 2022 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नामित पूर्णकालिक निदेशक के रूप में बने रहेंगे और कंपनी को मार्गदर्शन प्रदान करना जारी रखेंगे।

एमएसआई ने बताया कि ये नियुक्तियां शेयरधारक की मंजूरी के अधीन हैं। ताकेजी साल 1986 में Suzuki Motor Corporation (सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन) (SMC) में शामिल हुए थे।

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ-साथ विदेशी बाजारों में अंतरराष्ट्रीय परिचालन में काफी लंबे अनुभव के साथ, वह अप्रैल 2021 से संयुक्त प्रबंध निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में जुलाई 2019 से मारुति सुजुकी के बोर्ड में हैं।

“मैं मुझ पर इस विश्वास को जताने के लिए निदेशक मंडल को धन्यवाद देता हूं। मारुति सुजुकी एक समृद्ध विरासत के साथ एक महान संगठन है और यह मेरा प्रयास होगा कि हम भारत और दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को रोमांचक कारों के साथ सेवा प्रदान करते रहें जो उनके लिए, पर्यावरण और समाज के लिए अच्छी हैं। हम अपने व्यवसाय को इस तरह से बनाने का भी प्रयास करेंगे जिससे आत्म-निर्भार भारत और भारत के आर्थिक विकास को मजबूत किया जा सके।”

आयुकावा अप्रैल 2013 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल को चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here