योगी शपथ ग्रहण समारोह: अयोध्या के साधु-संत भी होंगे उपस्थित

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनने जा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को बेहद यादगार बनाने जा रही है. दिव्य और विशाल स्तर पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 25 मार्च को शाम चार बजे से किया जाना है. जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जोरों पर चल रही है. योगी सरकार 2.0 में वीआईपी, वीवीआईपी और विशिष्ट अतिथियों के तौर पर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और देश के प्रमुख साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है.इनके साथ ही धर्म नगरी अयोध्या के साधु-संतों को भी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. योगी आदित्यनाथ का धर्म नगरी अयोध्या से अलग ही लगाव है. बीते 5 साल के कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने बतौर यूपी सीएम अयोध्या धाम का 50 बार से अधिक दौरा किया है. यहीं नहीं दिव्य दीपोत्सव के आयोजन से अयोध्या धाम को विश्व के पटल पर एक विशेष पहचान भी दिलाई है.

इनको मिला आमंत्रण पत्र

बीती 23 मार्च की देर शाम राजभवन से अयोध्या के संत-महंत और प्रबुद्ध जनों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. राम नगरी के प्रमुख 20 संतो को विशेष आमंत्रण भेजा गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व उनके उत्तराधिकारी कमल नयन दास को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. इसके साथ ही दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास रानोपाली स्थित उदासीन आश्रम के महंत डॉ. भरत दास, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास, डांडिया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास, जगतगुरु राम दिनेश आचार्य, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और अनिल मिश्र को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

28-29 मार्च को विधायक लेंगे शपथ

वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. वह जब तक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक इस पद पर बने रहेंगे. रमापति शास्त्री पांच अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को 28-29 मार्च को शपथ दिलाएंगे. इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह और रामपाल के नाम शामिल हैं. इन सभी को राज्यपाल 26 मार्च को राजभवन में शपथ ग्रहण कराएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here