इंदौर में भीषण आग, दूर से दिख रही लपटें, कॉरपोरेट बिल्डिंग को लिया चपेट में

इंदौर में मल्हार माल के पास टावर 61 बिल्डिंग में आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि दूर से ही लपटें नजर आ रही हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है। फायर ब्रिगेड ने आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली करवा लिया है। बताया जा रहा है कि आग टावर 61 बिल्डिंग में टाप फ्लोर पर मौजूद एक कैफे में लगी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

आग बढ़ती जा रही
आग बढ़ती जा रही है क्योंकि टाप फ्लोर तक पानी नहीं जा पा रहा है। आग ने नीचे के कुछ फ्लोर भी चपेट में ले लिए हैं। सीढ़ियों पर और अन्य रास्तों पर धुआं भरा है और पानी को ऊपर तक पहुंचाने का कोई रास्ता फायर ब्रिगेड को नहीं मिल रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मशीनों से पानी को ऊपरी मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। 

सामने वाली बिल्डिंग में भी आग लगी
टावर 61 की सामने वाली पट्टी में बिल्डिंग सफायर ट्विंस में भी आग लग गई है, हालांकि यहां किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग के कारण एबी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। पहले C21 मॉल से पाइप लाकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गई। बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक है। आग के कारण लोटस चौराहे से विजय नगर की तरफ जाना वाला ट्रैफिक बंद हो गया है। ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ रही है। 

रविवार होने से टला बड़ा हादसा
रविवार होने की वजह से यहां पर बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि अभी पुलिस ने नुकसान या किसी के घायल होने की जानकारी नहीं दी है लेकिन रविवार की वजह से बिल्डिंग के सभी कार्यालय बंद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here