बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर एक बार फिर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर एक बार फिर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां हर एक व्यक्ति को अपने धर्म के प्रचार और प्रसार की इजाजत हासिल है, मगर धर्म के नाम पर किसी भी समुदाय को धमकी देने की इजाजत नहीं है। 

मौलाना ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री कई मौकों पर मुसलमानों को धमकी दे चुके हैं। अभी हाल में कहा था कि भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा। इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने की धमकी दे चुके हैं। किसी भी धार्मिक व्यक्ति का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना एक बहुत बड़े तबके को उकसाना और उसके खिलाफ साजिश रचना माना जाएगा। 

भड़काऊ बयानों से फैल रहा नफरत- मौलाना

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस तरह के भड़काऊ बयानों से देश में नफरत फैल रही है, जिससे देश को मजबूत करने के बजाय कमजोर किया जा रहा है। मौलाना ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री से गुजारिश करता हूं कि मुसलमानों को धमकी देना बंद करें और अपनी मर्यादा के दायरे में रहें। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के बयानों पर मौलाना पहले भी कई बार प्रतिक्रिया दे चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here