पिछड़े-दलितों के सबसे बड़े दुश्मन हैं मायावती और अखिलेश: सुभासपा अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा-बसपा को निशाने पर लिया। उन्होंने इन दोनों पार्टियों को पिछड़े और दलितों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। कहा कि इन दोनों पार्टियों ने इन दोनों ही वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। दोनों ही नेता इन वर्गों का उत्थान नहीं चाहते हैं।

सपा-बसपा पिछड़ों और दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन

सुभासपा रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद्र कश्यप के करहल स्थित आवास पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मायावती और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि सपा, बसपा खुद को पिछड़ों और दलितों का बड़ा हिमायती तो बताती तो है, लेकिन इन्होंने इन वर्गों के लिए कुछ किया नहीं। मेरी नजर में पिछड़ों, दलितों के दो सबसे बड़े दुश्मन हैं, एक मायावती और दूसरे अखिलेश यादव। यह दोनों लोग नहीं चाहते कि पिछड़ों दलितों का उत्थान हो। 

सरकार थी तब कोई काम नहीं किया 

उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि जब तक पिछड़े और दलित बंटे रहेंगे, गरीब और अशिक्षित बने रहेंगे, तब तक उन्हें सोलह दूनी आठ का पहाड़ा आसानी से पढ़ाते रहेंगे। कहा कि जब इन दोनों दलों की सरकार थी, तब ईमानदारी से इन तबकों की भलाई के लिए तेलंगाना की मौजूदा सरकार की तरह काम क्यों नहीं किया। तेलंगाना में सरकार ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के दो लाख बच्चों के लिए नर्सरी से लेकर आगे तक निशुल्क शिक्षा का इंतजाम किया है।

गुंडों, माफिया को सरकार देती थी संरक्षण

कहा कि सामाजिक न्याय समिति की 2013 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट के मुताबिक पिछड़ों के लिए 27 फीसदी आरक्षण का लाभ केवल 12 जातियों को ही मिला है। शेष वंचित रखे गए हैं। सच तो यह है कि सपा को पिछड़ों, दलितों का श्राप लगा है। कहा कि गुंडों, माफिया को सरकार और नेता ही संरक्षण देकर पालते हैं। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। अफसोस की बात है कि सरकारें तब जागती हैं, जब वारदात हो जाती हैं।

निर्धारित आरक्षण लागू करके ही निकाय चुनाव कराए जाएं

सुभासपा प्रमुख ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव निर्धारित आरक्षण को लागू करके ही कराए जाना चाहिए। सुभासपा प्रदेश के सभी 75 जिलों में शोषित, वंचितों के लिए काम कर रही है। इस मौके पर प्रेमचंद्र कश्यप, संतोष पांडेय, शिशुपाल सिंह यादव, दीपक कश्यप, सौरभ कश्यप, मोहम्मद तारिक, शिवम यादव मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here